UAE Gold Trafficking : राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम में जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री से एक करोड़ 40 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। यात्री सोना अपनी अंडरवियर में छुपा कर लाया था। अंडरवियर में छुपाकर लाया 2700 ग्राम गोल्ड पेस्टयात्री तस्कर से बरामद हुआ सोना पेस्ट की फॉर्म में था। इसका वजन 2300 ग्राम निकला है और तस्कर चूरू जिले का रहने वाला है।
दो साल बाद लौटा India
Also Read – UAE Draw : ऑटो-रिक्शा चालक का बेटा बना एमिरेट्स ड्रा MEGA7 का विजेता
डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस विभाग को शारजाह से जयपुर की फ्लाइट में तस्कर के होने की जानकारी मिली थी। पूछताछ में सामने आया कि यात्री मजदूरी करने के लिए दुबई गया था और दो साल बाद लौटा है . बता दे सोना बरामद करने के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। यात्री किसके कहने पर सोना लाया, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। तस्कर को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।