skip to content

UAE Flight: Trip swari लेकर आया है शानदार ऑफर! मात्र 7500 में मुंबई से दुबई

Priya Jha
4 Min Read

UAE Flight: नए साल की शुरूआत हो चुकी है तो आपने भी अपने इस इस साल की to do list बना ली होगी की आपको क्या करना है ,कहां घूमने जाना है ।तो आपको बता दे की साल की शुरुआत के साथ ट्रिप सवारी ने भी अपने ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है । जिससे सुनकर आप सरपट टिकट बुक कराने के लिए दौर पड़ेंगे । बता दे की ये ऑफर आपको सिर्फ सात दिनों के लिए ही आई है । यानी की 9 तारीख तक आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है ।

क्या है ऑफर

Also Read – UAE : क्या नए साल पर चौपट होने वाला है आपका सारा प्लान जाने

क्या है ऑफर चलिए बताते है बिना किसी देरी के बता दे की इस ऑफर के तहत दुबई से दिल्ली या दिल्ली से दुबई के लिए आपको फ्लाइट की टिकट मात्र 8 हजार रूपए आपको दी जा रही है इके अलावा स्पेशल ऑफर में अगर आप 5 January को टिकट बुक करते है Dubai से Mumbai के लिए या फिर Dubai से मुंबई के लिए तो आपको अभी तक की सबसे सस्ती प्राइस में टिकट मिलेगी इसकी प्राइस है 7500 तो आप जल्दी टिकट कटवा सकते है क्यूंकि सीट काफी लिमिटेड है।ऑफर अभी ख़त्म नहीं हुआ है। बता दे इसके अलावा Dubai से ahemdabad के लिए भी आपको टिकट मात्र 7500 में मिल जाएगी। इसके अलावा आपको Dubai से lakhnow की टिकट मात्र 8 हज़ार मिल जाएगी।

ऐसे करें बुक

Also Read – UAE: दुबई के बाद अब इस अमीरात ने भी की इतने दिन तक Free Parking की घोषणा

ध्यान दीजिये की ऑफर 7 दिन तक valid है जो कल यानी की 4 जनवरी से शुरू होगा। ट्रिप सवारी के पास काफी लिमिटेड स्टॉक है इसी लिए जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी अपनी टिकट बुक कर के कन्फर्म कर लें। वही टिकट बुक करने के लिए आप 8987028992 पर कांटेक्ट कर सकते है या फिर विजिट कर सकते है www.tripswari.com . वही अगर आप फ्रॉड होने की सोच कर डर रहे है तो आपको डरने की जरुरत नहीं है क्यूंकि ट्रिप सवारी ट्रस्टेड है और बता दे की दुबई में भी ट्रिप सवारी की ऑफिस है आप 8987028992 contact कर सकते है।

क्या है Trip Swari

Also Read – UAE: नए साल के जश्न के लिए 40 घंटे चलेगी दुबई मेट्रो, मिलेगी मुफ्त सेवा

वही अगर आप विजिट वीसा भी बनवाना चाहते है तो आप ट्रिप सवारी विजिट कर सकते है क्यूंकि यहां के service चार्ज काफी कम है। जिसकी वजह से आपको सस्ते में ही वीसा उपलब्ध हो जाते है। बता दे की ट्रिप सवारी एक ट्रेवल एजेंसी है जो फ्लाइट tickets , होटल bookings , टूर pakage किफायती दामों में अपने customer के लिए उपलब्ध कराती है। तभी तो ये लोगों को की पसंद है अगर विश्वास ना हो तो आप Try करके देख सकते है। खैर याद रहे की ऑफर सिमित समय के लिए है और स्टॉक काफी लिमिटेड है।

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .