UAE Flight: एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) ने एक Service की शुरुआत की है. जिससे राजस्थान वासियों को बहुत फायदा होगा। अब राजस्थान के लोगों को विदेश जाने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि अब उन्हें वहीं से सीधी उड़ान सेवा शुरू हो चुकी है. अबू धाबी (Abu Dhabi) और बीकानेर शहर (Bikaner) को जोड़ने वाली सीधी उड़ानों के साथ जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jaipur International Airport) से अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है. एतिहाद एयरवेज 16 जून से अबू धाबी को जोड़ने वाला अपना कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर चुकी है. जबकि एलायंस एयर 17 जून से बीकानेर के लिए परिचालन शुरू की.
ये रहेगी टाइमिंग
Also Read: UAE: UAE ने शुरू किया 2025 के लिए हज रजिस्ट्रेशन
उड़ान संख्या EY367 रोज 11:00 बजे प्रस्थान कर रही है और स्थानीय समय के अनुसार 13:00 बजे अबू धाबी पहुंच जा रही है. अबू धाबी से उड़ान रोज 03:05 बजे प्रस्थान कर रही है और 08:05 बजे जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच रही है. बीकानेर के लिए एयरलाइन सप्ताह में केवल दो बार ही विशेष रूप से सोमवार और शुक्रवार को सीधी उड़ान संचालित करेगी. उड़ान संख्या 91833 निर्धारित दिनों पर 2 बजकर 10 मिनट पर बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी और 3 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी. बीकानेर से यह 3 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी और 4 बजकर 35 मिनट पर जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंच जाएगी.