UAE Flight: एक बार फिर एक विमान रद्द कर दी गयी जिसकी वजह से यात्रियों को परेशां होना पड़ा . जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी बढती जा रही है . दरअसल Last Moment पर फ्लाइट ने सुचना दी की flight रद्द कर दी गयी है . स्पाइसजेट एयरलाइंस कंपनी ने सुबह 9ः20 बजे जयपुर से दुबई जाने वाले फ्लाइट का संचालन ऐनवक्त पर रद्द कर दिया।
163 यात्री परेशान
Also Read: UAE: दुबई के राजकुमार बने यूएई के रक्षामंत्री
रद्द करने की वजह ऑपरेशनल बतायी गयी . सूचना मिलते ही यात्री भड़क गए . उन्होंने इकठा होकर हंगामा किया और एयरलाइंस प्रतिनिधियों को खरी-खोटी भी सुनाई गयी .लेकिन इसका कोई फायदा नही हुआ .कंपनी ने कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए . एक यात्री ने कहा उसे गुरुवार को दुबई में नौकरी जॉइन करनी थी जो की छुट गयी .सीकर से आए यात्रियों ने बताया कि वे घूमने जा रहे थे, होटल बुक थे . बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में 163 यात्री जाने वाले थे।