UAE Flight: स्पाइसजेट इंटरनेशनल फ्लाइट की ओर से घोर लापरवाही का मामला सामने आया है, दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट एसजी 58 के 50 से अधिक यात्रियों का सामान दुबई एयरपोर्ट पर ही छूट गया। जब यात्री जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने अपने सामान की तलाशी ली, लेकिन बाद में पता चला कि उनका सामान दुबई में ही छूट गया है। फ्लाइट शुक्रवार को शाम 4:15 बजे दुबई से रवाना हुई और सुबह करीब 8:38 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। जब यात्री अपना सामान लेने पहुंचे तो एयरलाइन स्टाफ ने यात्रियों से कहा कि उनका सामान दुबई में ही छूट गया है और उन्हें मंगलवार तक इंतजार करना होगा।