BREAKING NEWS: UAE में आया ज़बरदस्त भूकंप ! 6.3 की तीव्रता से हिली धरती, अब तक इतनों की मौत

UAE में भूकंप के तेज़ झटके

संयुक्त अरब अमीरात में आज शनिवार की सुबह-सुबह भूकंप के तेज़ झटके आये हैं. भूकंप इतना ज़बरदस्त था कि लोग अपने घरों से भागने दौड़ने लगे और ये झटका भोर में आया था जब सभी लोग सोये थे. सोये हुए लोगो ने अपने घरों के फर्नीचर को हिलते हुए देखा। यहाँ तक कि लोगों ने वीडियो भी बना ली और उसे वायरल भी कर दिया।

earthquake
earthquake

भूकंप की 6.3 की तीव्रता से 5 लोगों की मौत

कई निवासियों ने कहा कि झटके किसी भी चीज़ की तुलना में “लंबे और मजबूत” थे. यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) के अनुसार, शनिवार को दक्षिणी ईरान में 4.3 से 6.3 की तीव्रता के पांच भूकंप आए। प्राधिकरण के अनुसार दो भूकंपों की तीव्रता 6.3 मापी गई, जो क्रमशः 1.32 बजे और 3.24 बजे आए. शनिवार तड़के दक्षिणी ईरान में 6.1 तीव्रता के भूकंप से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई.

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Earthquake
strikes Dubai and various parts of UAE <br><br> <a
href="https://t.co/mXJ6OXioFY">pic.twitter.com/mXJ6OXioFY</a></p>&mdash;
MIRCHI9 (@Mirchi9) <a
href="https://twitter.com/Mirchi9/status/1543017503491776513?ref_src=twsrc%5Etfw">July
1, 2022</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

भूकंप से बचने के उपाय

अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं.
घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.

Leave a Comment