UAE: हरियाणा के हांसी में एक प्रेमी को अपनी Girlfriend से मिलने जाना महंगा पड़ गया। युवक जब प्रेमिका के घर पहुंचा तो इत्तेफ़ाक़ से घरवालों ने उसे देख लिया और फिर क्या था युवक की जमकर कुटाई की गयी। फिर पुलिस को सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक महज 10 दिन पहले ही दुबई से वापस भारत लौटा था और जल्द ही दुबई वापस जाने वाला था। मामले में बताया गया युवक युवती अलग- अलग बिरादरी के थे। मामला हरियाणा बास थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों का है। युवक युवती का प्रेम प्रसंग है जिसमें युवती नाबालिक है।
Also Read: UAE Draw: बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच,UAE में प्रवासी ने 1 M जीते
प्रेमीका ने बुलाया गाँव
प्रेमी दुबई से भारत आया था इसी दौरान उसकी प्रेमीका ने उसे मिलने के लिए उसके गाँव बुलाया। प्रेमी स्कूटर से अपने दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने गया तभी नाबालिक प्रेमिका के रिश्तेदारों ने इन्हें देख लिया जिसके बाद युवक और उसके दोस्त को दौरा दौरा कर पिटा गया। फिर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।