UAE Dead: उज्वल भविष्य के लिए एक पंजाबी युवक दुबई गया था। जहां उसके साथ अनहोनी घट गयी। रोजी रोटी कमाने के लिए वह दुबई गया था जहां कड़ी मेहनत करते हुए अचानक विदेश में उसकी जान चली गयी। मृतक अविवाहित था। माता-पिता ने अपने बेटे को उसका भविष्य अच्छा करने के लिए विदेश भेजा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा वापिस कभी लौट कर नहीं आ पायेगा । बताया जा रहा है की मृतक 2 साल पहले काम करने के लिए UAE गया था। मृतक गांव ठेठरके का था जो की दुबई में काम करता था । उसकी काम के दौरान ही एक हादसे में मौत हो गई। उसका शव गत दिन गांव पहुंचा और परिवार द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया ।
Also Read: UAE Nol Card: अगर आप नोल कार्ड घर पर भूल गए तो 6 Steps में करें डिजिटाइज़