UAE Dead: एक खबर दुबई से निकलकर सामने आयी है। बता दे की दुबई में एक भारतीय की मौत हो गयी थी जिसके पुरे 38 दिन बाद उसका शव भारत पहुंचा है। शव लाना मुश्किल था लेकिन सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय की मदद से ये possible हो पाया। मौत के करीब 38 दिन बाद सुरिंदर पाल के बेटे रमन कुमार का शव भारत आया।
7 साल पहले गया था दुबई
Also Read: UAE : यूएई ने राष्ट्रीय दिवस के लिए आधिकारिक गीत की कि है घोषणा
दुबई से श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर शव पहुंचा। शव सरबत दा भला ट्रस्ट के जिला महासचिव मनप्रीत सिंह संधू ने Recive किया और फिर परिवार वालों को सौंप दिया। इस संबंध में डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय ने कहा कि रमन कुमार अन्य युवाओं की तरह बेहतर भविष्य का सपना लेकर करीब 7 साल पहले दुबई आए थे।
कैसे हुई मौत
Also Read: UAE: अरे वाह! रास अल खैमा में फ्री बस यात्रा, साकर कार्ड पर 50% छूट की घोषणा
जानकारी दी गयी है की 22 अक्तूबर को अचानक दिल का दौरा पडऩे से उनकी मौत हो गयी है। डॉ. ओबरॉय ने बताया कि मौत के बाद रमन कुमार की मौसी के बेटे सागर और उसके दोस्तों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में उनसे संपर्क किया और उनसे Request किया वो उनके भाई के शव को उसके घरवालों के पास भेजने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने भारतीय दूतावास की मदद से अपने निजी सहायक बलदीप सिंह चहल की देखरेख में सभी जरूरी दस्तावेज पूरे किए और रमन कुमार का शव भारत लाए।