skip to content

UAE Choclate: दुबई की इस चॉकलेट की तुलना ‘गोबर’ से

Priya Jha
2 Min Read

UAE Choclate: दुबई का एक चॉक्लेट इन दिनों काफी वायरल है। इस चॉक्लेट की कीमत भारतीय रूपए में लगभग 1000 रूपए की है। दुबई का फेमस ब्रांड ‘फिक्स डेजर्ट चॉकलेटियर’ है। इस ब्रांड ने हाल ही में एक नई चॉकलेट लॉन्च की है जिसके अंदर क्रीमी पिस्ता भरा हुआ होता है। इसका नाम है ‘कुनाफा चॉकलेट बार’। कंटेंट क्रिएटर रिबा खान ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल @feedbites पर शेयर किया है।

वीडियो में क्या क्या दिखा

Also Read:: UAE: 113 नागरिकों के फर्जी रोजगार के लिए कंपनी पर लगा Dh10 मिलियन का जुर्माना

वीडियो में आप देखेंगे कि रिबा चॉकलेट का पैकेट खोलकर इसे दिखाती है और इसके बीच से दो टुकड़ों में तोड़ देती है। आप देख सकते है चॉकलेट को तोड़ने के बाद अंदर से हल्का हरा रंग का क्रीमी पिस्ता भरा हुआ नजर आता है। रिबा बताती हैं कि यह खाने में काफी अच्छा है। हालांकि यह चॉकलेट लोगो को काफी ज्यादा पसंद तो नहीं आयी । कई यूजर्स को यह दिखने में ही काफी गंदा लगा। इस वीडियो पर भर भरकर कमेंट्स है।

लोगों ने खूब दी प्रतिक्रिया

Also Read:: UAE Passport: दुनिया के Top 10 Powerful Passports में UAE

एक यूजर ने लिखा है- चॉकलेट ऐसे कौन तोड़ता है। दूसरे यूजर ने लिखा है- कोई भी न्यू मॉम इसे नहीं खा सकती है। तीसरे यूजर ने लिखा है- ये हरियाली चॉकलेट है। वहीं कुछ ने इसे गोबर बता दिया। चौथे ने लिखा है- नई मॉम हूं, इसे देखकर तो मुझे बेबी के ग्रीन पॉटी की याद आ गई। पांचवे ने लिखा है- मुझे तो ये हरी चटनी लगा। हालांकि कई यूजर्स ने इसे खाने में भी दिलचस्पी दिखा रहे थे। साथ ही ऑर्डर करने का तरीका भी पूछ रहे हैं।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .