UAE Cheap Product: UAE का दुबई शहर, भारत के सभी शहरों से काफी महंगा है. यहां की लग्जरी लाइफ को जीने के लिए कोई कुछ भी कर सकता है। इस चमचमाती दुनिया में सबकुछ महंगा है। दुबई की करेंसी दिरहम है। 1 दिरहम में आज के हिसाब से 23 रूपए है। हलाकि इतना महंगा शहर होने के बाबजूद भी दुबई में कुछ ऐसी चीज़ें है जो भारत से बेहद सस्ती है। इसका एक कारण ये भी सकता है की दुबई में कई कंपनी प्रोडक्ट का खुद manufacturing करती है। दूसरी चीज़ ये भी है की दुबई में सामान पर आयात शुल्क नहीं लगाया जाता है। चलिए हम आपको कुछ चीज़ो की लिस्ट बताते है जो दुबई में भारत से सस्ती मिलती है।
सस्ती चीज़ें
Also Read: UAE: भारतीय प्रवासी ने बिग टिकट ड्रा में जीते Dh20 मिलियन, खबर सुन ख़ुशी से झूम उठे
- सोना
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- गाड़ियां
- पेट्रोल
- डीज़ल
- फ़र्नीचर
- Iphone