skip to content

UAE Airport Ban: एयरपोर्ट पर बैग में ना रखें ये सामान ,नहीं तो उलटे पावों पड़ेगा लौटना

Priya Jha
3 Min Read

UAE Airport Ban: UAE एयरपोर्ट ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं ताकि यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें। ये खास बदलाव दुबई के फ्लाइट पैसेंजर के लिए हुए हैं। आमतौर पर केबिन बैग में पहले मेडिकेशन जैसी जरूरत का सामान ले जाने की अनुमति थी। खासतौर पर दवाईयां। लेकिन अब दुबई जा रही फ्लाइट में ऐसा संभव नहीं होगा। अब आप सभी तरह की दवाइयां नहीं ले जा सकते हैं। नए नियमों के अनुसार आपको केवल उन्हीं चीज़ों को ले जा सकेंगे जो Allowed है।

बैग में नहीं ले जा सकते ये प्रोडक्ट

Also Read: UAE Flights: फ्लाईदुबई ने इन दो नए शहरों के लिए शुरू कीं उड़ानें

– कोकीन, हेरोइन, खसखस और चक्कर का कारण बनने वाली नशीली दवाएं।
– हाथी दांत और गैंडे का सींग, जुएं के टूल्स, तीन लेयर वाला मछली पकड़ने का जाल और बहिष्कार किए गए देशों से आयात किए जाने वाले सामान को ले जाना भी अपराध माना जाएगा।
– पान के पत्ते और कुछ जड़ी-बूटियां आदि भी नहीं ले जा सकते हैं।
– नकली करेंसी और घर का बना खाना, घर से बना हुआ नॉनवेज भी नहीं ले जाया जा सकता है।
– प्रिंटेड मैटेरियल, ऑयल पेंटिंग, फोटोग्राफ, किताबें और पत्थर की मूर्तियां भी नहीं ले जा सकते हैं।
– यदि कोई यात्री प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाते हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

अतिरिक्त शुल्क के साथ ले जा सकते है ये सामान

Also Read: UAE Flight: एयरपोर्ट से पड़ सकता है वापस लौटना, इंडियन एयरलाइंस ने कहा साफ़ साफ़

दुबई जाने दौरान कई ऐसे सामान हैं, जिन्हें ले जाने के लिए पहले Extra पेमेंट करना होगा। इस लिस्ट में पौधे, उर्वरक, दवाइयां, मेडिकल इक्विपमेंट, किताबें, कॉस्मेटिक, ट्रांसमिशन और वायरलेस डिवाइस, अल्कोहोलिक ड्रिंक, पर्सनल केयर प्रोडक्ट, ई सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक हुक्का आते है।

कुछ दवाइयां नहीं ले जा सकते हैं

Also Read: UAE Flight:  अब राजस्थान से UAE की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जाने की जरुरत नहीं

बीटामेथोडोल , अल्फ-मिथाइलिफेटनिल ,कैनबिस , कोडोक्साइम, फेंटेनल, खसखस के भूसे की कॉन्सनट्रेंट ,मेथाडोन,अफीम , ऑक्सीकोडोन, ट्राइमेपरिडीन
फेनोपेरिडीन, कैथिनोन , कौडीन, एम्फेटेमिन

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .