UAE – एक बार फिर से दुबई भेजने के नाम पर दो युवकों से ठगी का मामला सामने आया है। अक्सर विदेश में काम करके मोटी रकम कमाने के चक्कर में लोग दलाल के चक्कर में फंस जा रहे है। आपको बता दे ताजा मामला उत्तरप्रदेश के सीतापुर का है। दरसअल कोतवाली क्षेत्र के दो युवकों ने दुबई जाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच करने की बात कह रही है। अस्थानिये थाना क्षेत्र के गांव सुख्खीपुर मजरा खितमनी निवासी सामून व रियाज ने बताया कि उन्हें दुबई के एक होटल में काम दिलाने का वादा कर एक युवक दोनों से से एक-एक लाख रुपये ले लिए।
दो दिनों के बाद भाग कर वापस आये लोग
Also Read – UAE : भारतीय प्रवासी की खुली किस्मत , ड्रा ने बदल दी जिन्दगी
आरोपी ने पीड़ित को बताया था कि दुबई पहुंचने पर एक व्यक्ति एयरपोर्ट पर मिलेगा। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। भटकने के बाद एक व्यक्ति उन्हें मिला और कमरे में रोककर गायब हो गया। तीन दिन बाद उन्हें कमरे का किराया देना पड़ा। जिसके बाद उन्हें भगा दिया गया। किसी तरह वह वापस घर लौटे। पीड़ितों ने बताया कि पुलिस के माध्यम से आरोपी ने सुलह कर पैसे लौटाने की बात कही थी। फिर भी वह पैसे वापस नहीं कर रहा है। वही मामले को लेकर इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आपको बता दे की ठगी का शिकार होने की वजह से न सिर्फ आर्थिक हानि होती है बल्कि मानसिक और शारीरिक लॉस भी होता है। वो तो गनीमत रही की इनदोनो युवक वापस लौट कर अपने देश आ गए कई लोग दलाल की वजह से वहां फंसकर रह जाता है। कइयों को तो जेल भी जाना पड़ता है।