Social Media Meeting : एक समय था जब लड़का-लड़की एक-दूसरे से मिलते थे, लेकिन अब लोगों को सोशल मीडिया पर ही प्यार हो जाता है। लड़का-लड़की सोशल मीडिया पर मिलते हैं, और फिर एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं। कई बार तो हम ऐसे लोगों को दिल दे बैठते हैं, जिन्हें हम जानते नहीं हैं, जिनसे हम कभी मिले नहीं। सोशल मीडिया पर लोग फेक आईडी बनाकर भी लोगों को टारगेट करते हैं। कई लोग फेक आईडी बना लेते हैं, और फिर लड़कियों को अपना दोस्त बनाकर उनसे बातचीत करना शुरू कर देते हैं। ये सब होने के बाद एक दिन ऐसा आता है जब बहुत बड़े फरेब का पर्दाफाश होता है. कुछ ऐसी ही खबर आयी है गुड़गांव से !
जहाँ एक महिला को सोशल मीडिया पर एक लड़के से प्यार हो गया. लड़के ने बताया की वो एक पायलट है और दुबई से बहुत ही Imported गिफ्ट भेज रहा हूँ. मगर महिला को क्या ही पता था कि उसका यह तोहफा उसी पे भारी पड़ जाएगा। उसको 2 करोड़ का चुना लगेगा। जी हां सही सूना आपने 2 करोड़ ! पूरे 2 करोड़ की ठगी करी है उस लड़के ने महिला के साथ !
दुबई से गिफ्ट भेजने के नाम पर बुजुर्ग महिला के साथ दो करोड़ की ठगी हुई है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर खुद को पायलट बताते हुए पहले दोस्ती की. उसके बाद सरप्राइज गिफ्ट का पैकेट भेजने के नाम पर ठग दिया. महिला का नाम है सुनीता कपागुंटा जो 61 वर्षीय महिला हैं. और ये गुड़गांव के सेक्टर-81के डीएलएफ स्कॉई कोर्ट सोसाइटी में रहती हैं.
सुनीता कपागुंटा ने पुलिस में इसकी शिकायत कराई है, उन्होंने शिकायत में बताया की उनके तीन बच्चे हैं. उनके पति का वर्ष 2017 में देहांत हो गया था. उनकी एक बेटी प्रिया का अपना कारोबार है, जबकि दूसरी बेटी चंद्रिका रिसर्च मैनेजर है. उनका बेटा गोपी कृष्णा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2022 में इंस्टाग्राम पर एलेक्स विल्ली नामक आईडी से उनके पास रिक्वेस्ट आई. उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया. युवक ने खुद को ब्रिटिश एयरवेज में पायलट बताया. उसने सुनीता का पर्सनल फोन नंबर ले लिया.
युवक ने 5 दिसंबर को महिला से कहा कि वह उसके लिए सरप्राइज गिफ्ट का पैकेट दुबई से भेज रहा है. उसमें आईफोन, आर्टीफिजिशयल जूलरी, घड़ियां, नकदी और अन्य सामान हैं. छह दिसंबर को महिला के पास एक व्यक्ति फोन आया. उसने कहा कि वह कस्टम विभाग से बोल रहा है और शिपिंग के लिए 35 हजार रुपये मांगे. महिला ने यह भुगतान कर दिया. पार्सल में 80 हजार यूएस डॉलर होने के नाम एक लाख रुपये ले लिए गए. अलग-अलग बैंक खातों में रुपये भेजे गए.
इसके बाद 9 दिसंबर को महिला के पास संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद विरोधी विभाग से संबंधित एक नंबर से एसएमएस आया. उसमें निकासी फॉर्म के लिए भुगतान करने की बात कही गई. उसके बाद एक मित्र मीनाक्षी लाल से चार लाख रुपये का लोन लिया. कुल 30 बैंक खातों में रुपये भेजे गए. जेवर भी गिरवी रखे. महिला ने मुथूट फाइनेंस में जेवरात भी गिरवी रखकर राशि ट्रांसफर की. बिजनेस अकाउंट से 35 लाख रुपये, प्लॉट की बिक्री से मिले 50 लाख ट्रांसफर किए. रिश्तेदारों से 24.5 लाख रुपये उधार लेकर जालसाजों को दिए. मगर एक दिन ये सब वैकैया महिला के बेटे को पता लग गयी. जिसके बाद खुलासा हुआ कि महिला के साथ उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया के ज़रिये फरेब किया है उसे पूरे 2 करोड़ का चुना लगा गया. वैसे साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.