Sharjah Indians Dead : संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर में एक भारतीय परिवार काफी दिनों से रहता था, मगर अब उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. जी हां परिवार के 4 सदस्यों के मौत की गुथ्थी को समझना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गयी है. माना जा रहा है कि ये मौत हत्या या आत्महत्या का हो सकता है. लेकिन अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं है. इस पर जाँच हो रही है.
बता दे कि भारत के ये चाराें मूल रूप से अलवर जिले के रहने वाले थे। इनकी हत्या व आत्महत्या का संदेह है।इनकी माैत 28 मार्च काे हुई। मामले की जांच शारजाह की अल बुहैराह थाना पुलिस और सीआईडी संयुक्त रूप से कर रही है। अगर बात करे मृतकाें कि तो मृतकों में 34 साल के कमल शर्मा, उनकी पत्नी 32 साल की नेहा शर्मा, 8 साल की बेटी व 4 साल का बेटा शामिल है।
शारजाह में 28 मार्च को मौत से जुडी तमाम जाँच पड़ताल चल रही थी. दुबई-शारजाह में पुलिस की पूछताछ और लंबी जांच के करीब एक महीने बाद अब इनके शव को भारत लाया गया है. जी हां पूरे 1 महीने बाद ! दुबई में रहने वाले भारतीय उद्योगपति अमराराम जांगिड़ व अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल जांगिड़ के प्रयास से शुक्रवार सुबह अमराराम दुबई से चाराें शव लेकर अहमदाबाद पहुंचे। वहां से सड़क के रास्ते से शव वड़ाेदरा ले जाय गया क्यूंकि इन चारो का पूरा परिवार अब गुजरता के वड़ोदरा में रहता है.
वड़ाेदरा में शव पहुंचने के बाद माहौल काफी ग़मगीन हो गया था. कमल शर्मा का परिवार मूल रूप से अलवर जिले के बानसूर विधानसभा क्षेत्र में नारायणपुर के पास कोलाड़ा मांदरी का रहने वाला है। मगर अब इनका परिवार गुजरात के बड़ाेदरा शहर में रहता है। परिवार में मां, भाई-भाभी व अन्य सदस्य हैं। इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। दुबई से शव लाने वाले अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के इंटरनेशनल प्रेसीडेंट अमराराम ने बताया कि कमल शर्मा दुबई में जापानी कंपनी साेनी में मार्केटिंग विभाग में नाैकरी करता था। पहले वह अफ्रीका में नाैकरी करता था। दाे साल पहले दुबई आ गया था और पत्नी व बच्चाें के साथ शारजाह में रहता था।
कमल के परिजनाें व ससुराल वालाें की गवाही के बाद अदालत के आदेश पर गुरुवार काे चाराें शव रिलीज किए गए। अमराराम का कहना है कि कमल और उसके परिवार की माैत का मामला अभी संदिग्ध है। दूसरी ओर, एक बहुत बड़े सूत्र के अनुसार कमल शर्मा ने अल मजाज इलाके में अपने अपार्टमेंट में पहले पत्नी व दाेनाें बच्चाें की हत्या की। इसके बाद उसने टाॅवर की 11वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस काे कमल के कपड़ाें की जेब से एक कागज मिला था। इसमें उसने अपनी पत्नी व बच्चाें काे मारने की बात लिखी थी। शारजाह पुलिस घरेलू हिंसा के नजरिए से भी इस मामले की जांच कर रही है, क्याेंकि पड़ाेसियाें ने दिन में चीख सुनने की बात कही है। मगर असल सच्चाई अब तक ठीक से सामने नहीं आ पायी है.