Saudi Sleeping Prince : सऊदी अरब के एक प्रिंस पिछले 18 साल से कोमा में है। जी हाँ बिलकुल सही सुना है आपने दरअसल सऊदी के प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल लंदन में मलेट्री साइंस की पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान साल 2005 में उनका एक कार एक्सिडेंट हो गया. इस कार एक्सिडेंट में उनके सर पर चोट लगी और उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. सऊदी अरब के राजकुमार अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल पिछले करीब 18 साल से कोमा में हैं.
2005 में हुआ था हादसा
Also Read – Saudi Arab Job : सऊदी अरब में निकली 7,500 रियाल की नौकरी
दरअसल, अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल लंदन में मलेट्री साइंस की पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान साल 2005 में उनका कार दुर्घटना का शिकार हो गया. उस कार एक्सिडेंट में उनके सर पर चोट लगी और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया. खास बात यह है इतने लंबे अरसे के बाद भी प्रिंस का परिवार उनकी देखभाल में कोई कमी नहीं रखता है. प्रिंस की पूरी तरह से देखभाल की जाती है। देखभाल के दौरान पूरी इज्जत के साथ प्रिंस को सजाया और संवारा भी जाता है.
पिता आज भी कर रहे है बेटे के उठने का इंतज़ार
Also Read – Saudi Arab Crime : व्यक्ति ने किया सऊदी अरब का अपमान तो तिलमिलाया Kuwait
बता दे साल 2017 में डॉकटर्स ने उन्हें वेंटिलेटर से हटाने की सहाल भी दी थी. लेकिन उनके पिता ने डॉक्टर्स की बात नहीं मानी। पिता ने उन्हें वेंटिलेटर पर से हटाने के लिए सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन कुछ ऐसा जादू या अजुबा जरूर होगा और वह जाग जाएगा. हालांकि बता दे की हाल ही में ऐसा होता हुआ भी दिखा। हाल ही में एक मौका ऐसा भी आया जब उनके शरीर में हरकत देखी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार पर एक आवाज ने जादू सा असर दिखाया. राजकुमार ने एक महिला के वीडियो क्लिप की आवाज को सुनकर अपनी उंगलियों हिलायीं था जिसके बाद परिवार का उम्मीद और भी बढ़ गया है। .