skip to content

Saudi Riyal Rate: अभी भी है मौका, रियाल की दरें देख भेज दे घर पैसा , नहीं तो होगा रिग्रेट

Priya Jha
4 Min Read

Saudi Riyal Rate: Saudi Arab की करेंसी रियाल है। वही अगर भारत की करेंसी की बात करें तो भारत की करेंसी रुपया है। वही Saudi Arab में करीब 25 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं। ऐसे में जो भी भारतीय प्रवासी है वो रियाल रेट से अंदाज़ा लगा सकते है की भारत की मुद्रा का क्या भाव है। उसी हिसाब से वो अपने घर पैसे भेज सकते है। क्यूंकि जब रियाल की दरें कम होंगी तो उसको भारतीय currancy में कन्वर्ट करने पर पैसा ज्यादा बनेगा । वही सऊदी अरब में भारत के बाद पाकिस्तानी , नेपाली और बांग्लादेशी समेत कई अन्य देशों के लोग अधिक संख्या में रहते है।

इसको आप इस तरीके से भी समझ सकते है की सऊदी में लोग कमाते है वो भारत की मुद्रा के अनुसार बहुत ज्यादा है। सऊदी के 1 रियाल में लगभग 22 रूपए होते है ऐसे में जो भी व्यक्ति सऊदी में कमाता है वो भारत से 22 गुना ज्यादा पैसा कमा रहा है। और ऐसा ही बिलकुल अन्य देशों के साथ भी होता है। तो चलिए अब हम आपको बताते है की आज सऊदी रियाल के रेट क्या है वही भारत ,पाकिस्तान ,नेपाल ,भूटान ,बांग्लादेश के करेंसी के हिसाब से रियाल कितना है।

Also Read: UAE Job: 58 हजार की नौकरी की निकली है Vacancy, फटाफट जाने 2025-01-25 17:19:38

क्या है आज के रियाल Rates

आज 1 सऊदी रियाल में 23.03 रुपया है जो पिछले हफ्ते काम 23.06 था । वही 1 सऊदी रियाल में 36.85 Nepalese Rupee है जो पिछले हफ्ते 36.96 Nepalese Rupee था। वही 1 सऊदी रियाल में 32.58 Bangladeshi Taka है जो पिछले हफ्ते 32.42 Bangladeshi Taka था । वही 1 सऊदी रियाल 74.25 पाकिस्तानी करेंसी है जो पिछले हफ्ते 74.25 पाकिस्तानी करेंसी था। वही १ सऊदी रियाल में 23.03 भूटानी करेंसी है जो पिछले हफ्ते 23.10 Bhutanese Ngultrum थी।

क्या है सऊदी का गोल्ड रेट

Also Read: UAE Flight: बधाइयां ! अब UAE जाने के लिए 26 जनवरी से एमिरेट्स ए350 की हो रही है शुरुआत

चलिए अब आपको सऊदी में सोने का रेट बताते है। दुनिया भर के लोग सदियों से सोने (Gold) की ओर आकर्षित होते रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सोना ऐसी धातु है, जिसका हर देश ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज रखना चाहते हैं. आज सऊदी में सोना 22 k गोल्ड का दाम 315 रियाल per Gram. है जो की पिछले हफ्ते 310 था । अगर भारतीय मुद्रा की बात करे तो यह भारतीय मुद्रा के हिसाब से 22k का दाम 7,259 रूपए है। वही 24 k गोल्ड का दाम 340 रियाल per Gram है। जो भारतीय मुद्रा में 7,835 रूपए होते है। जो की पिछले हफ्ते 335 था।

भारत और सऊदी का गोल्ड रेट

वही भारत में आज सोने का भाव है 22 k गोल्ड का दाम 7,540 रुपया प्रति 1 gram वही 24 k गोल्ड का दाम 8,225 है। यानी की सऊदी में सोने का भाव भारत के हिसाब से कम है । वही अगर हम संयुक्त अरब अमीरात की बात करें तो uae में सोने का 22 k का दाम 309.25 दिरहैम प्रति ग्राम है जो भारतीय मुद्रा में 7,278 होता है वही 24 k का दाम 334 दिरहैम प्रति ग्राम है जो की भारतीय मुद्रा में 7,861 होता है।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .