Middle East Visa : अक्सर आप Middle East के देशों में घूमने के लिए जाना चाहते होंगे। लेकिन अरब देशों में जाने के लिए पहले अलग अलग वीसा लगता था। लेकिन अब ऐसा आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल अब आप एक ही वीसा पर मिडिल ईस्ट के कई देश घूम सकते है। खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council) ने हाल ही में अपने सदस्य देशों के लिए यूनिफाइड टूरिस्ट वीजा को मंजूरी दे दी है.
अलग-अलग वीजा लेने की जरूरत
Also Read – UAE Gold Smuggling : चोर के साथ हुई चोरी ,तस्कर को दो लोगों ने लुटा
इसके लागू होते ही खाड़ी देशों की यात्रा अब Easy और सुविधाजनक हो जाएगी. खाड़ी देशों के लिए यूनिफाइड टूरिस्ट वीजा का मतलब है कि अब एक ही वीजा पर टूरिस्ट सारे खाड़ी देशों की यात्रा कर सकेंगे. टूरिस्टों को अलग-अलग खाड़ी देशों के लिए अलग-अलग वीजा लेने की जरूरत नहीं होगी. खाड़ी देश सात हैं. जिनमें बहरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है. इन देशों के संयुक्त परिषद को गल्फ कॉपरेशन काउंसिल कहा जाता है.
40वीं बैठक में मिली मंजूरी
Also Read – UAE Driving Licence : क्या दूसरे अमीरात में रहकर ले सकते है दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस ?
खाड़ी देशों के लिए एक ही यूनिफाइड वीजा व्यवस्था को लागू करने की मंजूरी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए की गई है. इससे अब टूरिस्ट ज्यादा से ज्यादा तादाद में खाड़ी देशों की सैर करेंगे क्योंकि उन्हें अलग-अलग देशों में घूमने के लिए अलग-अलग वीजा लेने की जरूरत नहीं होगी. इस नई वीजा व्यवस्था को मंजूरी खाड़ी सहयोग परिषद ( Gulf Cooperation Council) ने दी है. हाल ही में खाड़ी सहयोग परिषद ने आंतरिक मंत्रियों की 40वीं बैठक में सदस्य देशों के लिए एक ही वीजा व्यवस्था लागू करने को मंजूरी दी है.