दुनिया के 6 ऐसे देश जहाँ इस साल रमज़ान में 17-18 घंटों का रोज़ा होगा

Longest Fasting Time : रमज़ान को शुरू होने में अब वक़्त नहीं है. मुबारक महीना कल से शुरू हो जायेगा और इस साल 2023 में दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं जहाँ रोज़ेदार 17-18 घंटों का रोज़ा रकेंगे. रमजान को नेकियों का मौसम भी कहा जाता है। इस महीने में मुस्लमान अल्लाह की इबादत ज्यादा करता है।

रोज़े रख कर अल्लाह की इबादत ! रोज़ा यानी तमाम बुराइयों से परहेज़ करना। रोज़े में दिन भर भूखा व प्यासा ही रहा जाता है। इसी तरह यदि किसी जगह लोग किसी की बुराई कर रहे हैं तो रोज़ेदार के लिए ऐसे स्थान पर खड़ा होना मना है. रमजान के महीने में कुरान नाजिल हुआ था.

उन देशों की लिस्ट जहाँ सबसे लम्बे समय के लिए रोज़े रखे जाएंगे.

Nuuk, Greenland – 18 hours का रोज़ा होगा यहाँ
Reykjavik, Iceland – यहाँ भी 18 hours का रोज़ा
Helsinki, Finland – यहाँ 17 hours का रोज़ा होगा
Stockholm, Sweden – यहाँ भी 17 hours
Glasgow, Scotland – और यहां भी 17 hours का रोज़ा होगा
london : यहाँ 16 घंटा

सबसे कम फास्टिंग duration वाले देश के नाम :

Buenos Aires, Argentina: 12 hours
Ciudad del Este, Paraguay: 12 hours
Cape Town, South Africa: 12 hours
Montevideo, Uruguay: 12 hours
Canberra, Australia: 12 hours
Puerto Montt, Chile: 12 hours
Christchurch, New Zealand: 12 hours

Leave a Comment