Israel – Hamas : इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में मुस्लिम देश लगातार अपनी सहानुभूति हमास और फिलिस्तीन के लोगों के लिए जता रहे हैं. हालांकि, इजरायल को लेकर उनके रुख में बदलाव दिखने लगा है. इस्लामिक अरब शिखर सम्मेलन में एक राय से इजरायल की निंदा की गई है लेकिन दूसरी तरफ उसके बहिष्कार का समर्थन भी नहीं किया. सऊदी अरब और यूएई के अलावा 7 मुस्लिम देशों ने इजरायल के साथ सभी तरह के आर्थिक संबंध खत्म करने के प्रस्ताव को पास नहीं किया और इसके विरोध में वोट किया है. इजरायल के संपूर्ण बहिष्कार का प्रस्ताव इस वजह से पारित नहीं हो सका है. फिलहाल 40 दिनों से ज्यादा वक्त से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष चल रहा है और बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर से इनकार कर दिय है.
7 देशों ने किया बहिस्कार
Also Read – UAE : कब मिलेगी अगली सार्वजनिक छुट्टी ?
इजरायल के संपूर्ण बहिष्कार का प्रस्ताव सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), जॉर्डन, मिस्र, बहरीन, सूडान, मोरक्को ने पास नहीं होने दिया है. अरब मामलों के विश्लेषक एहुद यारी के हवाले से यह दावा किया जा रहा है. एक मीडिया समूह ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि समिट में प्रस्ताव लाया गया था कि मुस्लिम देश इजरायल पर सीजफायर के लिए दबाव बनाएं और इसके लिए तैयार नहीं होने पर तेल की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी जाए. हालांकि, यह प्रस्ताव पास नहीं हो सका है.