दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर , दोस्त ने ही लगा दिया चुना

UAE – विदेश में जाकर नौकरी करना हम में से कइयों का सपना होता है। हम विदेश में नौकरी करना चाहते है जिसकी वजह से हम किसी पर भी भरोसा कर लेते है जिसकी वजह से हम ठगी का शिकार हो जाते है। ऐसा ही हुआ है एक युवती की साथ। रेवाड़ी धारूहेड़ा के सेक्टर चार निवासी व्यक्ति से साइबर ठगों ने बेटी को दुबई में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक लाख 80 हजार रुपये ठग लिए।

ठगी का पता लगने पर युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता युद्धवीर सिंह ने मामले के बारे में जानकारी दी और पुलिस को बताया कि फेसबुक पर केडी वर्मा उसका दोस्त है।

बेटी को दुबई में नौकरी दिलाने के लिए दिए पैसे

Also Read – UAE में एक बार फिर से हुआ भयंकर Crime , पिता ने की बेटी की हत्या

केडी वर्मा ने कुछ समय पहले फेसबुक पर विदेश में नौकरी दिलवाने का स्टेटस लगाया हुआ था। स्टेटस देखकर उसने केडी वर्मा से संपर्क किया और बताया कि उसकी बेटी को नौकरी की जरूरत है। आरोपी ने बताया कि वह करण राजपूत नाम के एक व्यक्ति के पास काम करता है, जो लोगों को विदेश में नौकरी दिलाता है।

युद्धवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन बाद उसके पास अनजान नंबर से फोन आया और उसने खुद को करण राजपूत बताते हुए कहा कि वह विदेश में नौकरी दिलाता है। उसने बताया कि वह में बेटी की दुबई में नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए एक लाख 80 हजार रुपये देने होंगे।

युद्धवीर ने बताया कि उसी दिन आरोपी ने उसकी बेटी की मार्कशीट और पासपोर्ट की फोटो काॅपी मंगवाई। साथ ही 20 हजार रुपये एक खाते में मंगवा लिए। दो दिन बाद आरोपी ने फिर फोन कर 60 हजार रुपये और मांगे। रुपये भेजने के बाद ठग करण राजपूत ने युद्धवीर सिंह के व्हाट्सएप पर एक माह का दुबई का टूरिस्ट वीजा और एयरलाइंस इंश्योरेंस पाॅलिसी की काॅपी भेज दी।

Also Read – रमजान में UAE ने इजरायल में पहली बार उठाया ऐसा कदम की चौक जायेंगे आप

ना वर्क वीजा और ज्वाइनिंग लेटर और ना ही रुपये वापस

कुछ दिन बाद आरोपी ने फोन करके बताया कि वह ऑफिस में खड़ा हुआ है और आज ही उनका काम हो जाएगा, लेकिन एक लाख रुपये अभी देने होंगे। युद्धवीर ने एक लाख रुपये भी ट्रांसफर करवा दिए। कुछ दिन बाद आरोपी करण ने युद्धवीर से कहा कि वह अपनी बेटी की टिकट करवाकर दुबई भेज दे। उसे वहीं एयरपोर्ट पर वीजा और ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा।

पर युद्धवीर ने यहीं वर्क वीजा और ज्वाइनिंग लेटर देने को कहा। आरोपी ने न तो वर्क वीजा और ज्वाइनिंग लेटर दिया और न ही रुपये वापस किए। अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने युद्धवीर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे की विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले बढ़ गए है। इसीलिए दलालों के चक्कर में ना पड़े ,बल्कि आप खुद से या किसी lisense प्राप्त एजेंसी से नौकरी और वीसा प्राप्त करवाय।

 

Leave a Comment