Flight: इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) के वॉशरूम में आप जाएं और आपको वहां करोड़ों रुपये का सोना मिल जाए तो आप क्या करेंगे? इस सवाल को सुनकर हैरान मत होइये. क्योंकि दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। वैसे इन दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़े-बड़े गुल खिलते दिखाई पड़ रहे हैं। ज्यादा पुरानी बात नहीं। सिर्फ दो दिन पहले ही मस्कट से आई एक फ्लाइट में एक एयर होस्टेस (Air Hostess) ऐसी जगह सोना छुपाकर लायी थी जिसे सुनकर आप सोच में पड़ जायेंगे ।
मस्कट से कन्नूर जा रही थी फ्लाइट
Also Read: UAE Golden Visa: सोनाक्षी सिन्हा को दिया गया यूएई गोल्डन वीजा
मस्कट से कन्नूर जा रही एयर होस्टेस को लेकर एक बेहद हैरान करने वाला मामला देखने को मिला । बता दें कि एक एयरहोस्टेस मस्कट से कन्नूर जा रही थी, उस दौरान उसने अपने रेक्टम में एक किलो सोना छिपा कर रखा था। बताया जा रहा है एयर होस्टेस सोना तस्करी करने की फिराक में थी। एयर होस्टेस को केरल के कन्नूर में धर दबोचा गया ,जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआरआई के एक सूत्र ने इस घटना के बारे में बताया । एयर होस्टेस का नाम सुरभि खातून है।डीआरआई कोच्चि की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने सुरभि को एयरपोर्ट पर रोका और करवाई की। बता दे सुरभि कोलकाता की निवासी है। महिला के व्यक्तिगत तलाशी के बाद उसके मलाशय से मिश्रित रूप में 960 ग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ।