Flight: ओमान जाने वाली एक फ्लाइट को एक इमरजेंसी के बाद भारत के एक एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई।मामले पर बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश के चटगांव से ओमान जाने वाली सलामएयर की उड़ान को एक यात्री की मेडिकल इमरजेसी के बाद नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
KIIMS किंग्सवे हॉस्पिटल, नागपुर के महाप्रबंधक (GM) संचार, ऐजाज़ शमी के अनुसार, मोहम्मद खैर नाम के एक 33 वर्षीय यात्री को उड़ान के बीच में दौरे के अनुभव हुआ, जिसके बाद उन्हें आपातकालीन चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पड़ी।
फ्लाइट में पड़े दो दौरे
खैर को जागरूक, सुसंगत और उन्मुख पाया गया। जीएम शमी ने कहा कि जांच के समय उनके महत्वपूर्ण लक्षण सामान्य सीमा के भीतर थे। केबिन क्रू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मरीज को उड़ान के दौरान दो दौरे आये थे – जिनमें से एक में मुंह से झाग निकलना शामिल था, जबकि दूसरा दौरा बिना झाग के हुआ था।
Also Read: India-UAE flights: यात्रियों की बल्ले-बल्ले! अब बेहद सस्ते में मिलेगी फ्लाइट टिकट
हॉस्पिटल में किया जा रहा ट्रीटमेंट
खैर को तुरंत KIMS-KINGSWAY Hospitals, में ट्रांसफ़र कर दिया गया, जहां अभी उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। फ़िलहाल उनकी तबीयत ठीक है।
घटना की सूचना महाप्रबंधक शमी को दी गई, जिन्होंने पुष्टि की कि मरीज की बारीकी से निगरानी की जा रही है और ज़रूरी मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
Also Read: UAE: यूएई में 15 सितम्बर से कामगारों को नहीं मिलेगी ये ख़ास सुविधा, हो जाएगी बन्द, जानें क्यों