दुबई से Take-Off हुए विमान में आयी खराबी ! यात्रियों का हुआ बुरा हाल

एमिरेट्स एयरलाइन में आयी खराबी

संयुक्त अरब अमीरात की emirates एयरलाइन से जुडी एक खबर सामने आयी है जहाँ दुबई से ऑस्ट्रेलिया के Brisbane जा रही फ्लाइट में टेक्निकल प्रॉब्लम हो गयी. मगर वक़्त रहते ही विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी गयी.

emirates airline
emirates airline

तुरंत हुई लैंडिंग, जानिए क्या है यात्रियों का हाल

बता दे कि Flight EK430 को Brisbane, Australia में सुरक्षित उतार लिया गया है और यह घटना पिछले हफ्ते शुक्रवार एक जुलाई की है. विमान में सवार यात्रियों में हो हल्ला मच गया. मगर ऑस्ट्रेलिया में हुई लैंडिंग के बाद सभी यात्री सही सलमत हैं.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह बात भी कहा कि यात्रियों और क्रू मेंबर की सुरक्षा प्राथमिकता है. बाद में लैंडिंग कराने के बाद विमान में क्या खराबी आयी है इसकी जाँच की गयी और मरम्मत की गयी.

Leave a Comment