Dubai Viral: दुबई में रहीश बेहताशा तरीके से पैसा उड़ाता है। ऐसे लोगों के शौक भी आम इंसानों से बेहद अलग होते हैं। ऐसे लोगों के शौक भी आम इंसानों से बेहद अलग होते हैं। दुबई से वीडियो सामने आया है जिसमें एक रहिशजादे ने बर्थडे मानाने के लिए अपने 4 करोड़ की गाड़ी कुर्बान कर दी। दुबई से वायरल वीडियो में शख्स ने 4 करोड़ की फरारी कार को बच्चों के जन्मदिन की पार्टी के लिए इस्तेमाल किया। उसने अपनी फेरारी को एक painting कैनवास में बदल दिया।
Also Read: Dubai Jobs: दुबई में 4,000 से अधिक लोगों का हुआ Interview, मिलेगी नौकरी
वीडियो हो गया है वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है की बच्चे पेंट लेके फेरारी को रंग रहे। दुबई एलिवेटेड अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर इसे साझा किया गया है। कार पूरी तरह से एक कैनवास में बदल गई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। दुबई के वायरल वीडियो पर लोगों ने हजारों कमेंट भी किया है।