skip to content

Dubai Top City: दुबई 2024 में दुनिया के टॉप शहरों में शामिल

Priya Jha
3 Min Read

Dubai Top City: दुबई ने ग्लोबल पावर सिटी इंडेक्स 2024 (GPCI) में लगातार दूसरी बार दुनिया भर में आठवां और मिडिल ईस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। यह रिपोर्ट जापान के मोरी मेमोरियल फाउंडेशन ने जारी की है। इस इंडेक्स में दुबई को इनोवेशन, मजबूत अर्थव्यवस्था और ग्लोबल कनेक्शन में सबसे आगे दिखाया गया है। दुबई मिडिल ईस्ट का अकेला ऐसा शहर है जो टॉप 10 में जगह बना पाया है। यह इसे बिज़नेस, टैलेंट और इन्वेस्टमेंट के लिए एक ग्लोबल हब साबित करता है।

शेख हमदान ने क्या कहा

Also Read: Plastic Ban in UAE : साल शुरू होते ही दुबई में सिंगल-यूज प्लास्टिक उत्पादों पर लग गया प्रतिबंध

दुबई के क्राउन प्रिंस, शेख हमदान ने कहा, “दुबई हमेशा नई ऊंचाइयां छूने की कोशिश करता है। हम इनोवेशन, स्थिरता और प्रतिभा को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रहे हैं।” शेख हमदान ने बताया कि दुबई की सफलता के पीछे इसकी शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने की क्षमता और प्रगतिशील कानून हैं। इन कानूनों को खासतौर पर इनोवेशन को बढ़ावा देने और दुनिया के नए ट्रेंड्स के साथ तालमेल बिठाने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने दुबई के सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बीच मजबूत साझेदारी पर भी जोर दिया, जिसने विकास और सहयोग का एक बेहतरीन माहौल बनाया है।

दुनिया के बड़े इंडेक्स में दुबई टॉप

Also Read: UAE ने पाकिस्तानियों को फिर से दिया बड़ा झटका, नई वीजा शर्त जान रोने लगे पाकिस्तानी

उन्होंने कहा, “दुनिया के बड़े इंडेक्स में दुबई की टॉप रैंकिंग इस बात का सबूत है कि हम सिर्फ बाकी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर नहीं चल रहे, बल्कि नए मापदंड भी स्थापित कर रहे हैं।” ग्लोबल पावर सिटी इंडेक्स (GPCI) दुनिया के बड़े शहरों को उनकी “आकर्षण शक्ति” यानी दुनिया भर के लोगों, निवेश और बिज़नेस को अपनी ओर खींचने की क्षमता के आधार पर रैंक करता है। यह इंडेक्स शहरों की अर्थव्यवस्था, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, कल्चर, रहने की सुविधाएं, पर्यावरण और कनेक्टिविटी जैसे छह क्षेत्रों को मापकर तैयार किया जाता है।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .