skip to content

Dubai Nol Card: “दुबई में अब ई-स्कूटर का भुगतान नोल कार्ड से ,चुनें अपने पसंदीदा प्लान”

Priya Jha
2 Min Read

Dubai Nol Card:  दुबई के लोग अब ई-स्कूटर का इस्तेमाल करते हुए नोल कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा RTA (रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) के मान्यता प्राप्त स्कूटरों के लिए है। RTA ने मंगलवार को घोषणा की कि यह सर्विस अब पूरे दुबई में उपलब्ध है। इसका मकसद नकद के बिना भुगतान को बढ़ावा देना है।

नोल कार्ड से ई-स्कूटर का किराया भुगतान

Also Read: Dubai Servent: दुबई में नौकरानी के सोफे पर बैठने भड़की महिला ,इंटरनेट ने डांटा

अगर आप नोल कार्ड से ई-स्कूटर का किराया चुकाना चाहते हैं, तो पहले आपको RTA से मंज़ूर स्कूटर सर्विस का ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप अपने नोल कार्ड को NFC तकनीक के जरिए लिंक कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से घंटों, दिनों या महीनों के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं।

नोल कार्ड से कई जगह कर सकते है भुगतान

Also Read: UAE : झूठे Documents दिखाकर दुबई घूमने जाता था प्रिंसिपल , Suspend

RTA के अधिकारी सलाहुद्दीन अल मरज़ूकी ने बताया, “हमने खासतौर पर मेट्रो और बस स्टेशनों के आसपास ई-स्कूटर के लिए नोल कार्ड को जोड़ने का काम किया है। इससे लोगों को अपने पहले और आखिरी मील का सफर तय करना और आसान हो गया है।”

नोल कार्ड सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ही नहीं, बल्कि कई और कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। RTA की वेबसाइट पर उन दुकानों की लिस्ट है, जहां नोल कार्ड से भुगतान किया जा सकता है। इसमें फार्मेसी, पेट्रोल पंप जैसी कई जगहें शामिल हैं।

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .