Dubai Ban Items: अगर आप विदेश जाते है फ्लाइट से तो कुछ सामान फ्लाइट में नहीं लेकर जा सकते है। UAE दुनिया की एक ऐसी जगह है जहां हर कोई घूमने जाना चाहता है। UAE जितनी खूबसूरत जगह है उतनी ही क़ानूनी रूप से कठोर है। UAE में कुछ चीज़ों को लाने पर शख्त मनाही है। ऐसे में आपको सतर्क रहने और जागरूक रहने की जरुरत है। अगर आपके बैग से प्रतिबंधित सामान निकलता है तो ना सिर्फ आपको रोका जायेगा बल्कि आपको जेल का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जो प्रतिबंधित सामान है वो आप अपने बैग में ना रखें।
प्रतिबंधित सामान की लिस्ट
Also Read: UAE: दुबई-अल ऐन सड़क पर दुर्घटना, चेतावनी जारी
- नकली मुद्रा
- कुछ भी जो इस्लामी मूल्यों को ठेस पहुंचाता है
- काला जादू, जादू-टोना या टोना-टोटका में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद
- पान
- नकली/पायरेटेड सामान
- अशोभनीय या अश्लील सामग्री
- गैंबलिंग टूल्स या मशीन
- नकली करेंसी