Dubai में बैठे सट्टेबाज़ एप पर आईडी खुलवाकर गुर्गों के सहारे IPL मैचों पर लगवा रहे दांव,

UAE – आईपीएल सट्टेबाजी के मास्टरमाइंड कई बुकी इन दिनों Dubai की यात्रा पर हैं। वह वहां से वीडियो भेजकर यह जताने में लगे हैं कि उनका आईपीएल सट्टेबाजी से कोई कनेक्शन नहीं है। इधर, गुर्गों के सहारे व्हाट्सएप से जुड़े रहकर वह शहर में धंधा चला रहे हैं। एप पर आईडी खुलवाकर सट्टेबाजी की जा रही है। बरेली के सौफुटा रोड से सटी कॉलोनी निवासी एक चर्चित बुकी अपने कुछ साथियों के संग तीन दिन पहले Dubai चला गया है। वह सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो डालकर खुद को खेल से अलग दिखाने में लगा है, लेकिन लगातार गुर्गों के संपर्क में रहकर धंधा चला रहा है। उसने अपनी कॉलोनी में कई प्लॉट भी खरीदे हैं।

Also Read – UAE में 4 दिनों के ईद की छुट्टी पर इन देशों में Free Visa Entry !

एप के कई स्क्रीन शॉट वायरल

कुछ ही साल में अचानक उसकी हैसियत कई गुना बढ़ी है जो जांच का विषय हो सकती है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी व एसपी सिटी राहुल भाटी के निर्देश पर पुलिस भी गोपनीय रूप से लगातार आईपीएल सट्टेबाजों के बारे में जानकारी जुटा रही है और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। शहर में कई एप और वेबसाइट सक्रिय हैं, जिनके द्वारा आईपीएल पर सट्टा खिलवाया जा रहा है। ऐसे ही एक एप के कई स्क्रीन शॉट वायरल हुए हैं। इसमें आईडी खुलवाकर आईपीएल की टीमों पर सट्टा लगवाया जाता है। इस एप में आईपीएल के शुरुआती छह ओवर में कितने रन बनेंगे, मैच के पहले ओवर में कितना स्कोर बनेगा, एक पारी में कितना स्कोर खड़ा होगा, पहला विकेट कितने स्कोर से पहले गिरेगा और हार जीत जैसी बातों पर शर्त लगाई जा रही है।

एप के जरिये सट्टा लगाने वाले वाला हर व्यक्ति न्यूनतम सौ रुपये से लेकर कितने भी रुपये की शर्त लगाता है। शहर में कई तरह के सट्टेबाज एप सक्रिय हैं, जिसमें अलग-अलग तरह से सट्टा कराने की शर्तें तय हैं।सट्टा जिसको एक तरह का जुआ भी कहा जाता है. वर्तमान में भारत में पूरी तरह से प्रबंधित है. सट्टा लगाना भारत में कानूनी जुर्म है. दुनिया के कई देशों में सट्टा खेलना वैध भी माना जाता है.

 

Leave a Comment