Dubai – बिहार के दरभंगा से ताल्लुक रखने वाले एक भारतीय प्रवासी का देहांत Dubai में एक दुर्घटना क्रम के दौरान 28 अप्रैल को हो गया। प्रियांशु रंजन नाम के इस कामगार के देहांत होने के बाद घर पर लोगों के हाल बेहाल हो चुके हैं। प्रियांशु रंजन की बहन साक्षी प्रिया ने भारत के विदेश मंत्रालय समेत दूतावास इत्यादि को इस बात की जानकारी देते हुए गुहार लगाया है कि वह उनके भाई के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने में मदद करें।दुबई पुलिस पार्थिव शरीर को तब तक नहीं छोड़ेगी जब तक की दुर्घटना के अनुसंधान और अन्य फॉर्मेलिटी पूरी ना हो जाए।
28 अप्रैल को दुबई में एक हादसे में हो गई
Also Read – UAE : अब गोल्डन वीसा बनवाने की प्रक्रिया हुई आसान
बताया जा रहा है कि प्रियांशु रंजन की मौत बीते 28 अप्रैल को दुबई में एक हादसे में हो गई। 3 दिन बीत गए लेकिन परिजनों को शव नहीं सौंपा गया है। दुबई की पुलिस परिजनों को शव सौंपने में कानूनी प्रक्रिया बता समय लगा रहे हैं। जिससे दरभंगा में बिलखते परिजन थक हारकर प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रियांशु रंजन के शव को इंडिया लाने की गुहार लगाई है। परिजनों ने शव को भारत लाने के लिए ट्विटर के माध्यम से विदेश मंत्री, पीएम मोदी से भी गुहार लगाई है। इस ट्वीट को लगातार रिट्वीट किया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी भी तरह का जवाब नहीं मिला है।
खड़े ट्रक से टकरा गई
Also Read – Dubai Gold Rate : सोने का गिरा अच्छा ख़ासा भाव, ईद में मन पसंद के खरीद सकते हैं गोल्ड के ज्वेल्लेरी !
आपको बता दे इससे पहले भी दुबई में इससे पहले भी कई भारतीय एक्सीडेंट में अपनी जान गवां चुके है। एक ऐसा ही दुर्घटना दुबई में शेख जायद रोड पर हुआ था। जिस वैन में वे यात्रा कर रहे थे वह खड़े ट्रक से टकरा गई और वैन में सवार यात्री की मौत हो गई। एक मिडिया ने बताया था कि केरल के मल्लप्पुरम के रहने वाले मुहम्मद सवद यात्री सीट पर थे और दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर के अनुसार घटना में घायल 42 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल बारी गाड़ी चला रहे थे। वह भी केरल से हैं। उन्हें दुबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।खबर में कहा गया है कि दोनों अबू धाबी के रहने वाले थे। वे दुबई मछली खरीदने के लिए आए थे। जब वे राजधानी वापस जा रहे थे तब यह हादसा हुआ। फिलहाल अब देखना ये है की बिहार के युवक का शव कबतक भारत पहुँच पाता है।