अगर चाहिए दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस तो कीजिये ये
दुबई में अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो आप ऑनलाइन प्रोसेस के ज़रिये इसका अप्लाई कर सकते हैं. इस बात की जानकारी Roads and Transport Authority (RTA) ने दी है. ‘Click and Drive’ के तहत यह सुविधा दी जाती है.

जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
अगर लिंक जानना चाहते हैं तो इस लिंक https://bit.ly/3pojHE5 वेबसाइट के जरिए इस पहल का लाभ उठा सकते हैं. वेबसाइट पर सबसे पहले आपको यह बताना होगा कि और किसी भी देश के द्वारा जारी किया गया ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास नहीं है। इसके बाद Light vehicle automatic/manual: Dh3,865 से शुरू, और Motorcycle: Dh3,675 से शुरू कैटेगरी में से कोई एक चुनना होगा.

visa और Emirates ID से जुड़ी अपनी सारी जानकारी शेयर करें
इसके बाद Eye test, Theory lectures: 8 hours, Knowledge test, Practical training: 20 hours, Yard test और Road test देना होगा। इसके बाद ‘Apply Now’ पर क्लिक करें। फिर visa और Emirates ID से जुड़ी अपनी सारी जानकारी शेयर करें। अगर इन पूरे प्रोसेस में आप पार हो जाये तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस जल्द ही मिल जायेगा.