दुबई शख्स को भारतीय ने लगाया 10 लाख का चुना !

Delhi Dubai Man : हमेशा खबरे ये आती है कि दुबई जाकर नौकरी करने वाले कामगार को मिला धोखा, मगर इस बार मामला ठीक उल्टा है. जहाँ भारतीय शख्स को नहीं बल्कि भारतीय नागरिक ने ही दुबई के शख्स को चुना लगाया है ! वो भी फ़िल्मी स्टाइल में ! दरअसल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल बैंकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले एक ऐसे गैंग का का भंडाफोड़ किया है जो जामताड़ा से ऑपरेट होता था। ये गैंग लोगों को अपने झांसे में लाने के लिए फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन भी देता था और लोग विज्ञापन देखकर इसके झांसे में आते चले गए.

विज्ञापन भी इतने शातिर तरीके से बनाया जाता था कि किसी को यकीन न हो पाए कि ये फ़र्ज़ी भी हो सकता है. मगर कहते हैं न कि सच्चे का बोल-बाला और झूठे का मुँह काला ! कुछ ऐसा ही हाल हुआ इस फर्जीवाड़ा गैंग का ! एक दिन पुलिस के शिकंजे में आ ही गए. दिल्ली पुलिस जब इस गैंग के मेंबर्स को पकड़ने के लिए जामताड़ा पहुंची तो पुलिस को इस गैंग के सदस्यों के पास से 21 हजार से ज्यादा प्री एक्टिवेटेड सिम मिलीं। इनमें से 700 से ज्यादा सिमें भूटान, नेपाल, यूएई और दुबई की थीं।

कैसे इस पूरे जाल को बिछाया जाता था ताकि लोग इनपर पैसे लुटाये और ये वो पैसे लेकर फरार हो जाए ! ये बताते हैं आपको ! दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह गैंग फ्री एक्टिवेटेड सिमों के लिए भी लोगों को धोखा देते थे। पुलिस का कहना है कि जब जामताड़ा या उसके आसपास के रहने वाले लोग इस गैंग के उस सदस्य के पास जाते थे, जो मोबाइल सिम का काम करता है तो यह गैंग लोगों को सिम तो देता था लेकिन जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते थे, उनके बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट ले लेता था। इसके बाद उन पीड़ितों के नाम पर सिम एक्टिवेट करा लिया जाता था। इस मामले में सिम डीलर समेत 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लोगों को गैंग के विज्ञापन को देखकर भरोसा हो जाता था तो वह उस लिंक पर क्लिक करते थे। जैसे ही कोई दिए गए नंबर पर फोन करते थे, तो उनका कनेक्शन सीधा इस गैंग के सदस्यों से हो जाता था। इसके बाद गैंग के सदस्य पीड़ितों को अपने झांसे में लेते थे और उनके फोन में एनीडेस्क नाम का एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाते थे। इसके बाद लोगों से उनकी डिटेल मांगी जाती थी।

डिटेल के बाद जब पीड़ित के पास ओटीपी जाता था तो यह लोग पीड़ित को कॉन्फिडेंस में लेकर उसका ओटीपी नंबर ले लेते थे। इसके बाद लोगों के बैंक से लाखों रुपए निकल जाते थे। ये मामला तो तब खुला जब दुबई के शख्स को चुना लगा ! दुबई का एक शख्स भारत आया था. उसका इस गैंग से ऐसे ही संपर्क हुआ और इस गैंग के लोगों ने दुबई शख्स के बैंक खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए। मगर अब गैंग दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में है.

तो आप भी सोशल मीडिया पर चले रहे तमाम advertisement पर भरोसा करना बंद करे. और अगर कोई अनजान OTP मांगे तो उसी वक़्त सावधान हो जाए क्यूंकि ये खतरे की पहली घंटी होती है,,,,,,,,,,,,,,जब आप पर बड़ी मुसीबत आने वाली हो, आप लूटने वाले हो. इसलिए OTP कभी भी शेयर न करे किसी से !

Leave a Comment