skip to content

Burj Khalifa: बुर्ज खलीफा को टक्कर देने के लिए बन रहा Creek Tower

Priya Jha
3 Min Read

Burj Khalifa: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है बुर्ज खलीफा लेकिन जल्द ही अपना ये खिताब बूर्ज्ज़ खलीफा खोने वाला है. जी हां, कुछ वर्ष बाद बुर्ज खलीफा से भी ऊंची एक और बिल्डिंग इस धरती पर होगी. दुबई में ही बुर्ज खलीफा से ऊंची बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है , जिसका नाम दुबई क्रीक टॉवर होगा. अभी दुनिया की सबसे ऊँची bulding बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 821 मीटर है ,जबकि दुबई क्रीक टॉवर की ऊंचाई 1345 मीटर होगी जो की बुर्ज खलीफा से काफी ऊँचा है . आपको जानकर हैरानी होगी कि दुबई क्रीक टॉवर की ऊंचाई एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से चार गुना अधिक होगी. इसे 2025 तक तैयार करने कर लेने की तैयारी है।

60 लाख लोगों रह सकते है टावर में

Also Read: UAE Flight: फ्लाइट में Dh70,000 रोलेक्स चोरी , यात्री हुआ बेहोश

दुबई क्रीक टॉवर पर काम शुरू हो गया है और कई मंजिल तैयार भी किए गए है. जिस सिटी में ये इमारत बन रही है, उसमें आने वाले समय में 60 लाख लोगों रह सकते है. दुबई क्रीक टॉवर बनना काम शुरू हो चुका है, जिसे जल्द ही दुनिया की सबसे ऊंची मानव निर्मित संरचना का खिताब मिलेगा. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुबई क्रीक टॉवर को बनाने में 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का खर्च पड़ेगा।

इस बिल्डिंग में कई लग्जरी चीज़े होंगी जैसे होटल, रेस्टोरेंट और आलीशान अपार्टमेंट्स। कोरोना वायरस महामारी के वक़्त बिल्डिंग निर्माण का काम कुछ समय के लिए रुक गया था. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के साथ दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल होगा।

ये मिलेगी सुविधा

Also Read: UAE Weather: कैसा रहेगा आज का मौसम, घर से बाहर जानें से पहले देख ले खबर

इतना ही नहीं, दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के साथ दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाने की भी योजना है. दुबई में पहले से ही दुनिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम और दुनिया का सबसे बड़ा थीम पार्क मौजूद होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुबई में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .