skip to content

Burj Khalifa: दुबई के बुर्ज खलीफा पर कितने रुपये में हो जाएगा एडवरटाइजमेंट ? जानें

Priya Jha
2 Min Read

Burj Khalifa: क्या आप भी बुर्ज खलीफा पर अपना Advertisement चलवाना चाहते है। लेकिन क्या आप जानते है की इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे तो चलिए हम बताते है। बुर्ज खलीफा पर विज्ञापन दिखाने के लिए आपको बिल्डिंग के मालिक एमार प्रॉपर्टीज से अनुमति लेनी पड़ती है। बुर्ज खलीफा पर advertisment दिखने की fees इस बात पर निर्भर करती है की आप प्रचार करने का समय और दिन कौन और कब का चुनते है। समय और दिन के अनुसार दाम अलग अलग हो सकते है। आमतौर पर वीकेंड पर Advertisement दिखाना ज्यादा महंगा होता है। वही प्राइम टाइम के दौरान ये और भी ज्यादा महँगी हो जाती है। एमार प्रॉपर्टीज की सहमति के बिना, आपका विज्ञापन दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर नहीं दिखाया जा सकता.

कितना लगता है खर्चा

Also Read: UAE: दुबई के सर सजा एक और ताज ,जाने क्या

अगर आप 3 मिनट का संदेश या विज्ञापन एक बार चलाना चाहते है तो आपको लगभग $68,073 (लगभग 57 लाख रुपये) का बजट रखना होगा. यदि आपका विज्ञापन Weekend में शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाला है, तो लागत $95289 या लगभग 79.6 लाख रुपये हो सकती है. Weekend midnight स्लॉट की लागत AED 1.13 करोड़ है और यदि विज्ञापन शाम 7 बजे के बाद चलवानी है तो लगभग 2.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बुर्ज खलीफा के विज्ञापन का प्रबंधन करने वाली कंपनी दुबई में स्थित मुलेन लोवे MENA है. यदि आप अपने ब्रांड या मैसेज को प्रोमोट करना चाहते हैं तो आपको आवश्यक Approval प्राप्त करना होगा और विज्ञापन लागतों के लिए धन अलग रखना होगा.

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .