Accused Arrested : केरल के निवासी ने दुबई में एक लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है और फिर दुबई से छिपछिपकार बरेली भाग गया. मगर इसकी खबर लड़की को नहीं थी कि आखिर युवक भागा कहाँ है. बता दे कि युवक केरल के परतापुर जीवन सहाय का रहने वाला है.
युवती के साथ युवक बहुत दिन तक रहा. युवक का नाम नदीम खान बताया जा रहा है. जब जब शादी की बता होती थी तो नदीम युवती को टालमटोल करते रहता था. और एक दिन भाग गया. तभी युवती ने आरोपित के विरुद्ध केरल में FIR लिखाई। रविवार को इज्जतनगर पुलिस की मदद से आरोपित नदीम खान को गिरफ्तार कर केरल पुलिस अपने साथ ले गई। आरोपित परतापुर जीवन सहाय का निवासी है।
आखिर इन दोनों की मुलाकात कैसे हुई, दुबई में लड़के ने लड़की के साथ कैसे मिला ये जानते हैं ,,,,,,,,,,,,,दरअसल केरल के इरीक्कुर थाने में युवती ने FIR में बताया कि दुबई में वह कंडक्टर की नौकरी करती थी। आरोपित नदीम खान ड्राइवर था। इसी दौरान उससे पहचान हुई। धीरे-धीरे आरोपित ने नजदीकियां बढ़ाई और प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इस बीच जब शादी की बात कही तो आरोपित टालमटोल करने लगा। काफी समय बीतने के बाद भी शादी नहीं की। अचानक से दुबई से भाग गया.
आरोपित से फोन पर संपर्क किया तो वह बहाने बनाता रहा। इसी के बाद युवती केरल लौटी। आरोपित के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद केरल पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार को केरल पुलिस की ओर से दारोगा सत्यनाथ केवी समेत तीन पुलिसकर्मी इज्जतनगर थाने पहुंचे। पूरा घटनाक्रम बताया। इज्जतनगर पुलिस की मदद से टीम ने आरोपी को घर से दबोचा और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने जब आरोपी से फोन पर संपर्क किया तो वह बहाने बनाता रहा। इसी के बाद युवती केरल लौटी और आरोपी के विरुद्ध वहां प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद केरल पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और रविवार को केरल पुलिस की ओर से दारोगा सत्यनाथ केवी समेत 3 पुलिसकर्मी इज्जतनगर थाने पहुंचे। CO ने बताया कि केरल पुलिस की टीम ने पूरा घटनाक्रम इज्जतनगर पुलिस को बताया। इज्जतनगर पुलिस की मदद से टीम ने आरोपी के घर दबिश दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जब नदीम के दुष्कर्म मामले में फंसे होने की जानकारी घरवाले को लगी तो वो भी दंग रह गए. सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित को केरल पुलिस अपने साथ ले गई है। अब आगे उसपर कार्रवायी होगी।
वहीँ दूसरी तरफ गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की साजिश का भी खुलासा हुआ है जिसमे शामिल आरोपी सुभाष बराल फर्जी पासपोर्ट से दुबई भाग चुका है। अगस्त 2021 में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सुभाष बराल ने जयपुर में व्यापारी से एक करोड़ रुपए फिरौती मांगी थी। ये फिरौती राजू ठेहट के मर्डर की प्लानिंग के लिए ही मांगी जा रही थी। ताकि इन पैसों से दुबई जाकर आराम से मर्डर की प्लानिंग हो सके।
फिरौती की रकम के लिए संपत नेहरा ने मंडोली जेल और लॉरेंस ने दिल्ली की तिहाड़ जेल से जयपुर के व्यापारी को धमकाया था। सुभाष बराल ने कई और व्यापारियों को धमकाने के बाद मिले पैसों से एक नई स्कॉर्पियो खरीदी थी। पर केस में नाम आने से पहले ही वह दुबई भाग गया था। एक सूत्र ने राजू ठेहट मर्डर में चीनू और सुभाष बराल का कनेक्शन खंगाला तो कई राज सामने आए। इन दिनों दुबई में बैठे ये बदमाश आलीशान जिंदगी जी रहे है। दुबई के जिस बंगले में ठेहट के हत्यारे मौजूद हैं, जहां बैठकर पूरी साजिश रची गई,