Abudhabi Hindu Temple : अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बीजी अभिनेता माने जाते हैं. ये एक्टर एक साल में 4-5 फिल्में करने से लिए मशहूर हैं. मगर अक्षय कुमार की पिछले साल लगभग फिल्में फ्लॉप थीं। इस साल उनकी फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी, जिसमें वह पहली बार इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आये. लेकिन ये फिल्म कुछ खास धमाल नहीं दिखा पायी। और अब हाल ही में अक्षय कुमार अबू धाबी स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर पहुंचे। जहाँ वे संयुक्त अरब अमीरात के विशाल मंदिर के निर्माण को देखके चौंक गए.
जी हां अमीरात के पहले पारंपरिक पत्थर के हिन्दू मंदिर की शानदार डिजाइन और मूर्तियां वकाई इतनी खूबसूरत है कि उसे देखने के बाद लोग वहीँ थम से जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल अक्षय कुमार के साथ हुआ, उनकी नज़रे तो मंदिर पर से हट ही नहीं रही थी. अक्षय कुमार की अबुधाबी मंदिर के साथ कुछ सुंदर फोटोस भी आप देख सकते हैं. की कैसे वहां के पंडित उन्हें टीके और चंदन लगा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ मशहूर बिजनेसमैन जितेन दोषी और फिल्ममेकर वासु भगनानी भी नजर आए. उनकी भी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं.
बताया जा रहा हैं कि जब अक्षय मंदिर पहुंचे तो वहां के मुख्य स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद स्वामी ने उन्हें एक बेहद खूबसूरत प्रदर्शनी दिखाई. जिसका नाम है ‘सद्भाव की नदियां’ है. दुबई मंदिर की खूबसूरत प्रदर्शनी देखने के बाद अक्षय कुमार ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया और मंदिर के निर्माण में एक ईंट रखी। फिर उन्होंने देवताओं के नक्काशी देखकर उसे बनाने वाले कारीगरों की जमकर तारीफ की.
इन सब के अलावा सुपरस्टार अक्षय ने मंदिर के स्वामी ब्रह्मविहारीदास के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान का भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा है कि ‘आप इतिहास रच रहे हैं … आप जो बना रहे हैं वह सिर्फ हमारे समुदाय के लिए नहीं बल्कि मानव जाति के लिए एक सेवा है, ‘प्यार पहाड़ों को भी हिला सकता है’, यह सपनों का सपना है ‘।बता दे कि अक्षय से पहले कुछ दिनों पहले मशहूर फिल्ममेकर मधुर भांडारकर ने भी मंदिर निर्माण में एक ईंट रखी थी.
यूएई में भारत के राजदूत की मानें तो यह मंदिर सहिष्णुता का नया उदाहरण है। साथ ही यहां पर बसे हिंदु समुदाय को उनके घर में होने का अहसास कराएगा। नए मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा तो भारत के साथ सहयोग और बढ़ जाएगा। उनकी मानें तो भारत और यूएई के बीच सांस्कृतिक सहयोग काफी गहरा है और यह आने वाले समय में और मजबूत होगा। और ये नया अबुधाबी हिन्दू मंदिर 27 एकड़ की जमीन पर बन रहा है।