skip to content

Abu Dhabi Police Alert : UAE पुलिस ने इन 5 scams से सावधान रहने की चेतावनी की जारी

Priya Jha
3 Min Read

Abu Dhabi Police Alert : अबू धाबी पुलिस ने निवासियों और प्रवासियों को पीड़ितों को गुमराह करने के लिए धोखेबाजों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न तरीकों के खिलाफ चेतावनी दी है । घोटालेबाज अक्सर फर्जी कॉल, वेबसाइटों के लिंक और फर्जी एसएमएस संदेशों के जरिए पीड़ितों को गुमराह करते हैं, जो ट्रोलिंग उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सरकारी संस्थानों का रूप धारण करते हैं और जनता को फर्जी सेवाओं और प्रलोभनों की पेशकश करते हैं।

धोखाधड़ी करने वाली इंटरनेट साइटें प्रसिद्ध रेस्तरां और दुकानों के नाम लेकर आपको झांसा दे सकती है या फिर scammers आपको शुल्क के भुगतान के लिए विशेष ऑफर दे सकती हैं, जिसके माध्यम से नकली साइट की payment process पूरी करने के बाद क्रेडिट कार्ड के विवरण वापस ले लिए जाते हैं।

Also Read – UAE Draw : भारतीय कुली ने UAE में जीते Dh1 मिलियन

इन लोगों से रहना है सावधान

बता दे authority ने public को सलाह दी है की आप किसी भी fake electronic ads से intract ना करें जो आपको pet बेचने या pet adoption का विज्ञापन देता है सोशल मिडिया के माध्यम से या इसके अलावा अगर आपको shipping और insurance से जुड़े भी फेक advetisemnt को ignore करना है। कभी-कभी, पीड़ितों को चोरी, धोखाधड़ी के उद्देश्य से बैंक अकाउंट खोलने के लिए कहा जाता है। साथी ही पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी scamers कहते है। ऐसे में प्राधिकरण ने सावधानी बरतने की बात कही है।

इसके अलावा पुलिस ने नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए भी सलाह जारी किया है। दरसअल scammers अपने आप को नौकरी देने वाली एजेंसी बताते है और आपको नौकरी दिलाने के नाम पर आप से मोती रकम वसूलते है फिर फरार हो जाते है।

Also Read – UAE Draw : भारतीय कुली ने UAE में जीते Dh1 मिलियन

fraud call पर कर सकते है रिपोर्ट

या पूरा काम सोशल मिडिया के माध्यम से ही किया जाता है। जनता से आग्रह किया गया है कि वे अपनी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें, चाहे वह उनके खाते या कार्ड की जानकारी हो, ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड हो या एटीएम सुरक्षा नंबर (सीसीवी) या पासवर्ड हो। साथ ही अबू धाबी पुलिस ने जनता से आग्रह किया है की अगर उन्हें कोई भी कॉल आती है जो उनसे उनके पर्सनल बैंक की डिटेल्स मांगती है तो उस कॉल की रिपोर्ट अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जरूर कराय।

बता दे आपका भी अगर Scammers से सामना होता है तो आप सुरक्षा सेवा नंबर 8002626 पर कॉल कर करके या 2828 पर एक एसएमएस भेज के आप report दर्ज करा सकते है।

 

 

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .