20 Crore Loan : करोड़ों की ठगी करने वाले संजय राय शेरपुरिया से यूपी एसटीएफ के साथ इंटेलीजेंस और एटीएस भी पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया है कि संजय शेरपुरिया ने दुबई में बिजनेस के लिए 20 करोड़ का लोन लिया था। जिसे चुकाए बिना वो भारत लौट आया।
बता दे कि महाठग संजय राय शेरपुरिया के फर्जीवाड़े की सूची लंबी है। पुलिस कस्टडी रिमांड पर पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने दुबई में अबुधाबी बैंक से भी लोन लिया था। खास बात ये है कि शेरपुरिया ने लोन लेने के बाद उसे नहीं चुकाया और भारत लौट आया। लोन की राशि करीब 20 करोड़ बताई जा रही है। आरोपित ने पेट्रोकेमिकल्स का काम दुबई के अलावा पांच अन्य देशों में किया था और वहां दफ्तर भी बनाए थे।
एसटीएफ के अलावा एटीएस, इंटेलीजेंस और ईडी ने भी शेरपुरिया से पूछताछ की है। एटीएस आरोपित के विदेश कनेक्शन और हवाला कारोबार की दिशा में पड़ताल कर रही है। शनिवार को पुलिस की एक टीम आरोपित को लेकर दिल्ली रवाना हो गई। दिल्ली में शेरपुरिया के ठिकानों पर पुलिस साक्ष्य संकलन करेगी। दिल्ली राइडिंग क्लब में शेरपुरिया ने दफ्तर बनाया था, जिसे बंद करवा दिया गया है। दफ्तर से बड़ी मात्रा में दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया था।
लखनऊ पुलिस उन सभी दस्तावेजों को कब्जे में लेगी। आरोपित की पत्नी की लोकेशन दिल्ली में मिली है। पुलिस शेरपुरिया के फर्जीवाड़े में शामिल उसके साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस प्रकरण में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसटीएफ ने शेरपुरिया की कांडला एनर्जी एंड केमिकल लिमिटेड, कच्छ इंटरप्राइजेज, काशी फार्म फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड, कांडला इंटरप्राइजेज और राय कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बैंक स्टेटमेंट निकलवाए हैं।
इसमें करोड़ों रुपये के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। वहीं, यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन संस्था के जरिए नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार युवाओं से धोखाधड़ी भी उजागर हुई है। आरोपित एक साल में पांच लाख, 10 लाख और 15 लाख रुपये कमाने का झांसा देता था। इसी के आधार पर युवाओं से उसने संस्था के खाते में रुपये भी जमा कराए थे। संस्था के खाते की जांच में एसटीएफ को हजारों लोगों से रुपये लेने की जानकारी मिली है। एसटीएफ गाजीपुर जिले में शेरपुरिया के फर्जीवाड़े के शिकार लोगों से संपर्क कर रही है। पीड़ितों के सामने आने पर शेरपुरिया के खिलाफ एक और एफआइआर दर्ज की जाएगी।