जिद्द करके दुबई गया था कमाने , काम के दौरान हादसे में गई जान

UAE – घर से जिद्द कर के दुबई गया था शख्स ,लेकिन हादसे में हो गई मौत। दरअसल मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक क्षेत्र के युवक की दुबई में काम के दौरान मौत हो गई। युवक वहां की निजी कंपनी में काम करता था। काम करने के दौरान ही युवक पर शीशे का रैक गिर गया। जिसकी वजह से वह घायल हो गया था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दुबई से दो दिन के बाद उसका शव घर पहुंचेगा। कुंदरकी ब्लॉक के बांकीपुर निवासी यासीन(20) पुत्र शौकीन शीशे का कारीगर था। वह दुबई जाने की जिद पर अड़ा हुआ था।

बेटे के जिद और पैसे के लालच ने दुबई जाने के लिए परिजन तैयार हो गए। यासीन तीन महीने पहले दुबई गया था। वहां वह एक निजी कंपनी में काम करने लगा। एक माह पहले कंपनी में काम करते समय शीशे की लगी रैक के गिरने से वह घायल हो गया था। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। युवक के तीन भाई और 4 बहने हैं।

Also Read – UAE में अप्रैल महीने में घटा पेट्रोल डीज़ल का दाम, तुरंत चेक कीजिये !

इससे पहले भी हुई इसी तरह का घटना

अपने घर से दूर विदेश में लोग कमाने जाते है और यहां स्वदेश में परिजन उनका इंतज़ार करते है। छोटेलाल राम के परिजन ने सपने में भी नहीं सोचा होआ की पति के दुबई जाने के बाद वो उससे दुबारा देख नहीं पाएंगे। आपको बता दे की विदेश कमाने गए व्यक्ति छोटेलाल राम की वहीं हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक छोटेलाल राम की उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है। वे कृष्णाब्रह्म थाना के सोवां गांव निवासी स्व परमानंद राम के पुत्र थे। गांव वालों के अनुसार चार अप्रैल को ही उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई । अगले दिन वहीं रहने वाले गांव के ही दूसरे व्यक्ति ने इसकी सूचना दी। छोटेलाल दुबई के आबुधाबी में गार्ड की नौकरी करते थे। यहां गांव में उनकी पत्नी सबिता के साथ पांच संताने (दो बेटी व तीन पुत्र) हैं। वे वर्ष 2021 में गांव से दुबई गए थे। बेहतर भविष्य की आश में गए छोटेलाल के परिजन उनका इंतजार कर रहे हैं जो अब इंतजार ही रहेगा।

 

Leave a Comment