जल्द लौट कर आऊंगा कहकर दुबई कमाने गया था शख्स , मगर हो गई मौत

UAE – अपने घर से दूर विदेश में लोग कमाने जाते है और यहां स्वदेश में परिजन उनका इंतज़ार करते है। छोटेलाल राम के परिजन ने सपने में भी नहीं सोचा होआ की पति के दुबई जाने के बाद वो उससे दुबारा देख नहीं पाएंगे। आपको बता दे की विदेश कमाने गए व्यक्ति छोटेलाल राम की वहीं हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक छोटेलाल राम की उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है। वे कृष्णाब्रह्म थाना के सोवां गांव निवासी स्व परमानंद राम के पुत्र थे। गांव वालों के अनुसार चार अप्रैल को ही उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई । अगले दिन वहीं रहने वाले गांव के ही दूसरे व्यक्ति ने इसकी सूचना दी। छोटेलाल दुबई के आबुधाबी में गार्ड की नौकरी करते थे। यहां गांव में उनकी पत्नी सबिता के साथ पांच संताने (दो बेटी व तीन पुत्र) हैं। वे वर्ष 2021 में गांव से दुबई गए थे। बेहतर भविष्य की आश में गए छोटेलाल के परिजन उनका इंतजार कर रहे हैं जो अब इंतजार ही रहेगा

हार्टअटैक से मौत

Also Read – UAE की जेल में बंद 1,966 भारतीय लौटेंगे घर ?

दरसल परिजनों की माली हालत सुधारने का सुनहरा सपना लेकर दुबई छोटेलाल गया था जहां उसकी हार्टअटैक से मौत हो गई। वहां से मौत की खबर आते ही जहां परिजनों में मातम गया। वहीं पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है। पति की मौत पर सबिता देवी के साथ बच्चे बिलख पड़े। परिवार को इस बात का दुख है कि पति के अंतिम दर्शन भी अब नहीं हो सकेंगे। सोवां गांव निवासी स्व. परमानन्द राम का पुत्र छोटे लाल राम गांव में रहकर पांच बच्चों के साथ परिवार का भरण पोषण कर रहा था। लेकिन, पूरे दिन मेहनत के बाद भी परिवार की माली हालत नहीं सुधरी। ऐसे में बेहतर जिंदगी की तलाश में छोटेलाल कर्ज लेकर दुबई चला गया। घर से जाते समय छोटेलाल ने कहा था कि कुछ साल बाद लौटूगा, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।

लेकिन, परिजनों को क्या मालूम था कि छोटेलाल अब कभी वापस नहीं लौटकर नहीं आएगा। आबूधाबी में काम करने वाले गांव के सुरेन्द्र राम ने बताया कि सीने में दर्द होने के कुछ देर बाद छोटेलाल की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। परिवार की इच्छा है कि शव गांव पहुंचे। ताकि, अंतिम दर्शन हो सके। लेकिन, जैसे-जैसे समय गुजर रहा है। शव आने की उम्मीदें धुंधली पड़ने लगी है।

Also Read – UAE के यात्री से 9000 ग्राम का सोना बरामद

UAE से शव लाने में लगते है इतने दिन

अगर दुबई की बात करें तो किसी भी शख्स की सामान्य परिस्थितियों में मौत हो जाने पर शव को लाने में चार दिन तक लग सकते हैं। और यह समय बढ़ भी सकता है. वहीं सामान्य परिस्थितियों में मौत ना होने पर ज्यादा वक्त लगता है और कानूनी कार्रवाई बढ़ जाती है. इस स्थिति में यह समय कई दिनों तक बढ़ सकता है.एमिरेट्स 24-7 के अनुसार दुबई में इस मामले के जानकार वकील का कहना है कि यह प्रक्रिया काफी लंबी होती है. हलाकि छोटेलाल के घर की माली हालत ठीक नहीं है ऐसे में शव को वापस लाना मुश्किल ही दिखाई दे रहा हिअ।

 

 

Leave a Comment