UAE: एक Reddit यूज़र ने अपने पोस्ट में बताया कि उसकी बहन दुबई में एक बहुत ही बुरा अनुभव झेलकर लौटी। बात ऐसी थी कि उसे एक पर्सनल असिस्टेंट की नौकरी के लिए इंटरव्यू पर बुलाया गया था। सामने वाला आदमी खुद को परफ्यूम बिज़नेस वाला बता रहा था।लिंक्डइन पर पहले ही ये साफ था कि लड़की के पास यूनिवर्सिटी डिग्री नहीं है, फिर भी उस आदमी ने उसे इंटरव्यू के लिए कैफ़े में बुलाया। वहां मिलने पर, उसने पहले तो 10 मिनट तक उसे इग्नोर किया और फिर बोला कि उसकी डिग्री नहीं है इसलिए HR ने रिजेक्ट कर दिया।
किया गया जलील
इसके बाद जो हुआ वो और भी शर्मनाक था। उस आदमी ने लड़की की बैकग्राउंड, पढ़ाई और सपनों को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए। उसने कहा कि तुम बस रिसेप्शनिस्ट की नौकरी पाने लायक हो और यहां तक बोल दिया – “तुम्हें अपने देश लौट जाना चाहिए।”
यूज़र ने कहा कि ये इंटरव्यू नहीं था, बल्कि पूरी तरह से ज़लील करने की कोशिश थी। न कोई फॉर्मल इंटरव्यू प्रोसेस, न कोई ऑफिशियल बात – बस एक कैफ़े में बैठकर सीनियर बनने का ड्रामा कर रहा था। लड़की इस सबके बाद बहुत डिप्रैस हो गई। अब वे लोग इस मामले की शिकायत MOHRE और DED में करने वाले हैं।