शादी एक ऐसा बंधन होता है जो प्यार और भरोसे से चलता है। लेकिन कई बार यह रिश्ता शुरुआत में ही टूटने लगता है, जब सच्चाई और व्यवहार सामने आते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला कानपुर से सामने आया है, जहाँ एक महिला ने अपने ही पति और ससुरालवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
शादी के बाद पहली रात में हुआ बड़ा खुलासा
महिला की शादी मार्च 2023 में उन्नाव के बांगरमऊ के रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी की पहली रात ही महिला को पता चला कि उसका पति नपुंसक है। ये बात सुनकर वो पूरी तरह टूट गई। अगले दिन उसने ये बात जेठानी को बताई, लेकिन उन्होंने उसे चुप रहने के लिए कहा।
इलाज की बात पर गाली-गलौज और धमकी
जब महिला ने पति के इलाज की बात उठाई, तो पति, जेठ और जेठानी ने उससे गाली-गलौज की, उसे धमकाया, और मारपीट तक की।
जेठ ने की अश्लील हरकत, विरोध करने पर छीने जेवर
कुछ दिन बाद महिला के साथ उसके जेठ ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया तो ससुरालवालों ने उसके जेवर छीन लिए और उसे बुरा-भला कहा।
घर से निकाल दिया, बाद में जान से मारने की कोशिश
महिला का कहना है कि 9 मार्च को ससुराल वालों ने उसे घर से भगा दिया। बाद में जब उसे 30 जून को पति की तबीयत खराब होने की खबर मिली, तो वह परिजनों के साथ उसे देखने पहुंची। लेकिन वहां पति और जेठ ने मिलकर उसका मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस में शिकायत दर्ज
महिला की शिकायत पर रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है।