IPL 2022 का नौवां मुकबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जाएगा यह मुकाबला शनिवार यानि की 2 अप्रैल को शाम साढ़े 3 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा बता दे, दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला खेल चुकी है टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की थी और मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था

मुंबई V/S राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, जिम्मी निशाम, रियान पराग, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा बदलाव किया है सैमसन ने अपने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ ऑल राउंडर नाथन कुल्टर नाइट को शामिल किया था लेकिन यह खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ और उन्होंने अपने 3 ओवर में 48 रन दिए और एक विकेट चटकाया इस वजह से कप्तान सैमसन नाथन के स्थान पर जिम्मी निशाम को शामिल कर सकते है।
राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला जमकर बल्लेबाजी करता है बटलर को राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी ताकत माना जाता है उन्होंने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदलौत उनकी टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था मुंबई के खिलाफ बटलर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने मुंबई के खिलाफ खेले 5 मैचों में 300 रन स्कोर बनाया है जिसमे 3 अर्धशतक भी शामिल है।