IPL 2022 : ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में नजर आया KKR का यह सुपरस्टार प्लेयर, देखिए KKR के खिलाड़ियों का जलवा

IPL 2022 के लीग चरण के आठवें मुकाबले में KKR ने पंजाब की टीम को 6 विकेट से करारी हार दी है दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसमे KKR हर मोर्चे पर पंजाब किंग्स से अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आई है इस मैच में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पंजाब की टीम मात्र 137 रनों पर ही सिमट गई।

IPL 2022
Umesh Yadav of the Kolkata Knight Riders celebrates after takes a wicket of Anuj Rawat of Royal Challengers Bangalore during match 6 of the TATA Indian Premier League 2022 (IPL season 15) between the Royal Challengers Bangalore and the Kolkata Knight Riders held at the DY Patil Stadium in Mumbai on the 30th March 2022 Photo by Rahul Gulati / Sportzpics for IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए 3 मैच में अगर कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया है तो उसका नाम है उमेश यादव, लगातार हार एक मुकाबले में विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने KKR बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले में भी यह सिलसिला जारी रखा है उमेश यादव ने इस मैच में अपना फल विकेट हासिल करके के अपना फॉर्म दिखाया है उन्होंने पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को आउट किया।

इसके बाद में उन्होंने लियम लिविंगस्टन, हरप्रीत ब्रार और राहुल चाहर का भी विकेट अपने नाम किया इस मैच में उन्होंने पूरे 4 विकेट चटकाए है और उमेश यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 23 ही रन दिए है अब उमेश यादव आईपीएल 2022 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है इसी के साथ में टीम KKR में उनके साथ टीम सऊदी भी इस रेस में दूसरे स्थान पर है उन्होंने कल के मैच में 2 विकेट लिए थे

KKR बनाम पंजाब किंग्स के इस मैच में KKR के एक और बड़े हीरो आंद्रे रसेल भी रहे है जिन्होंने मुश्किल समय में भी अपनी टीम का पूरा सतह दिया और अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई है पंजाब किंग्स के द्वारा खड़े किए गए लक्ष्य में KKR मिडिल ओवर में संघर्ष करती हुई नजर आई

Leave a Comment