IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि मैच में किसकी मिली मदद

IPL 2022 के इस सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आपने बल्ले की धाक दिखा दी है उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 55 राण को शानदार खेली है और अपनी टीम को 200 से अधिक रन बनाने में अहम भूमिका अदा की है |

संजू ने इस पारी में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपनी काबलियत को एक बार फिर से सबके सामने रख दिया है उनकी इस दमदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया मैच के बाद संजू ने रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा को इसका श्रेय दिया है |

ipl 2022

सनराइजर्स ने यहाँ तोड़ जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 210 रनों का विशाल स्कोर हैदराबाद के सामने रख दिया और हैदराबाद की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाई और 61 रन से मैच हार गई |

”मैच के बाद संजू ने कहा, यह विकेट हमारी सोच से बिलकुल अलग था, अगर आप टेस्ट मैच की लेंथ पर बॉलिंग करे तो तेज गेंदबाजों को मदद कर रहा था”

”इसके बाद उन्होंने अपनी फॉर्म और फिटनेस पर चर्चा करते हुए कहा, मैं यहाँ लम्बा सपना लेकर नहीं आया हूँ टीम की जीत में योगदान देकर खुश हूँ मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत अधिक काम किया है मैंने रन बनाने के लिए सही समय चुना और विकेट पर कुछ समय बिताने की कोशिश की यहाँ संगकारा जैसे नेतृत्व से काफी मदद मिली”

Leave a Comment