IPL 2022 : Orange Cap की लिस्ट हुई तैयार इन खिलाड़ियों को टॉप 10 में मिला स्थान

आईपीएल 2022 का चौथा मुकाबला इस सीज़न में जुड़ी दो नई टीमों लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मार्च को शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स ने जीत दर्ज की है हालाँकि इस मैच में लखनऊ के सामने कुछ पॉजिटिव चीजें भी आई है टीम में कुछ स्टार खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद युवा खिलाड़ियों ने पूरी तरह से पारी को संभाले रखा और आगे तक ले गए जिसके बाद में दो खिलाड़ियों को टॉप 10 में शामिल कर लिया गया है

ipl 2022

दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने लगाया अर्धशतक
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम की ओर से जब 30 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए उस समय दो युवा खिलाड़ियों ने रशीद खान ओर मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों की यूनिट सामने डटकर खड़े रहकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, इस मैच में दो युवा खिलाड़ियों आयुष बदोनी ओर दीपक हुड्डा ने अर्धशतकीय पारी खेली है

इस मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 10 में एंट्री मिल गयी है दीपक हुड्डा ने 6 चौको ओर 2 छक्के की मदद से 55 राण हासिल किए वहीं आयुष ने 4 चौको ओर 3 छक्कों की मदद से 54 रन की शानदार पारी खेली है जिसके बाद दोनों प्लेयर का नाम ऑरेंज कैप की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है

IPL 2022 Orange Cap ये है टॉप 10 में शामिल खिलाड़ी


फाफ डु प्लेसिस -88 रन
ईशान किशन-81 रन
दीपक हुड्डा -55 रन
आयुष बदोनी -54 रन
एमएस धोनी-50 रन
ललित यादव-48 रन
आजिंक्य रहाणे-44 रन
शिखर धवन -43 रन
भानुका राजपक्षे-43 रन
विराट कोहली- 41 रन

Leave a Comment