IPL 2022 : मंगलवार को खेले गए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच में जोश बटलर ने शानदार 70 रन की पारी खेली इस पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 6 छक्के लगाए एक भी चोका नहीं लगाया जोस बटलर ओपनिंग से लेकर अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे और नाबाद रहे।

जोस बटलर ने 45 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली इस पारी में उन्होंने छह छक्के लगाए आपको बता दें कि 18 वे ओवर तक बटलर का स्ट्राइक रेट 100 के आसपास ही चल रहा था मगर अंतिम 2 ओवर में उन्होंने छक्कों की झड़ी लगा दी।
आपको बता दें कि बिना चौका जड़े पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा के नाम है जिन्होंने 7 छक्के लगाए हैं वही संजू सैमसंन भी इसी स्थान पर है उन्होंने भी 7 छक्के लगाए हैं जोश बटलर ने 6, आंद्रे रसेल ने छह छक्के और डेविड मिलर ने भी छह छक्के लगाए।
हालांकि जॉस बटलर की यह पारी राजस्थान के काम न आ सकी और बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया.