IPL 2022 : RCB की जीत के हीरो, DK रहे मन ऑफ़ द मैच

IPL 2022 : दिनेश कार्तिक मैन ऑफ द मोमेंट और मैन ऑफ द मैच दोनों कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस मैच को अपने नाम कर पाई, पहले बैटिंग करते हुए RR ने 20 ओवर्स में 169 रन बनाए। जवाब में RCB की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन उनके मिडल ऑर्डर ने एक बार फिर से निराश किया।

टीम ने 55 पर पहला विकेट खोया। लेकिन इसके बाद 87 तक आते-आते उनके पांच बल्लेबाज आउट हो चुके थे, इनमें फाफ डु प्लेसी, अनुज रावत, विराट कोहली, डेविड विली और शरफाइन रदरफोर्ड शामिल थे। फिर क्रीज़ पर आए दिनेश कार्तिक. जब कार्तिक बैटिंग करने आए उस वक्त RCB को जीत के लिए 45 गेंदों पर 83 रन चाहिए थे। और क्रीज़ पर शहबाज़ अहमद के रूप में उनका आखिरी बल्लेबाज खेल रहा था, अगर आप शहबाज़ को बल्लेबाज मानें तो।

कार्तिक के क्रीज़ पर आने के वक्त ESPN के प्रेडिक्टर ने RCB के जीत के चांसेज सिर्फ 14 परसेंट बताए थे। यानी यहां से मैच जीतना बहुत बड़ा काम था। और डीके इस सीजन बड़े काम ही तो कर रहे हैं, उन्होंने वही किया। डीके ने शहबाज़ के साथ मिलकर सिर्फ 32 गेंदों पर 67 रन जोड़ डाले। इस पार्टनरशिप के दौरान इन दोनों ने RR के हर बोलर को धुना।

और इस धुनाई की शुरुआत हुई सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन द्वारा फेंके गए पारी के 14वें ओवर से. इस ओवर में कुल 21 रन आए। जिसमें से 19 अकेले कार्तिक ने खींचे, अब मामला बदल चुका था। प्रेडिक्टर अब RCB की जीत का चांस 36 परसेंट बता रहा था, सैनी के फेंके अगले ओवर में तीन चौके आए इनमें दो कार्तिक ने मारे और अब RCB की जीत का चांस 60 परसेंट पहुंच चुका था।

Leave a Comment