GT vs DC: IPL 2022 का दूसरा सप्ताह चालू हो चुका है। इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ रही है। मेरा एयरटेल का 15 का सीजन है जिसमें फैंस भी काफी जमकर मजा ले रहे है। IPL के हर मैच में कुछ न कुछ रोमांचक देखने को मिल रहा है। जिसका फैंस के साथ IPL को टीवी पर देखने वाले भी मजे ले रहे है। IPL के दौरान कुछ ऐसे दृश्य भी देखने को मिल जाते हैं जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। कुछ ऐसा ही सीन गुजरात (Gujrat) और दिल्ली (Delhi) के मैच के दौरान देखने को मिला। इस मैच के दौरान एक प्रेमी जोड़े की तसवीर चोरी से कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

मैच के दौरान ‘किसिंग सीन’
आपको बता दें IPL का 10वां मुकाबला दिल्ली (Delhi) और गुजरात (Gujrat) की टीम के बीच देखने को मिला। इस मैच के दौरान सभी दर्शक खेल का मजा ले रहे थे और अपनी अपनी टीमों को चीयर कर रहे थे। यह मैच पिछले शनिवार को खेला गया था। इस मैच के दौरान कैमरामैन ने टीवी स्क्रीन पर एक प्रेमी जोड़े की फोटो दिखा दी। एक तरफ सभी दर्शक मैच देखने के मजे ले रहे थे, वहीं दूसरी तरफ यह प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को किस करने में व्यस्त था। इन दोनों की यह तस्वीर कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो गई। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का जमावड़ा लग गया। फैंस इस फोटो पर तरह-तरह के मीम्स बनाने लग गए। इस फोटो पर कई लोगों के तरह तरह के कमेंट आने लगे।
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे:
एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि ‘मैं अपने परिवार के साथ मैच देख रहा हूं।’ दूसरे व्यक्ति ने कमेंट किया ‘यह कपल इस मैच को दूसरे ही लेवल पर ले गया।’ एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘Kiss Cam? In IPL? Great Going Guys. इसी तरह कई लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं और इस पर मीम्स बना रहे है।