हज के 10 दिन पहले सऊदी के इन ख़ास लोगों के लिए हज रजिस्ट्रेशन की निकली Vacancies ! जानिए प्रोसेस और भरिये फॉर्म

 

हज के लिए चालू हुआ नया रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि देश में रहने वाले सऊदी और विदेशियों के लिए घरेलू शिक्षकों के लिए Vacancies निकले गयी है जिसके तहत वे हज रजिस्ट्रेशन करके हज कर सकते हैं. शेष सीटों के लिए अगर सउदी और immigration को पंजीकरण कराना है तो वे आसानी से करा सकते हैं. आंतरिक शिक्षकों को निर्धारित नियम व शर्तों के अनुसार अधिक अभ्यर्थियों को जोड़ने का मौका दिया जा रहा है.

haj ministry
haj ministry

इस साल इतने लाख तीर्थ यात्री कर्नेगे हज

हज और उमराह मंत्रालय ने आंतरिक तीर्थयात्रियों को पंजीकरण की सुविधा ऐसे समय में दी है जब कुछ लोगों ने पंजीकरण के बाद हज करना छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि हज छोड़ने वालों का अनुपात 24 फीसदी तक पहुंच गया है और फिलहाल 24 फीसदी सीटें खाली हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस साल देश के भीतर से 15 लाख तीर्थयात्रियों को हज करने का मौका दिया जा रहा है.

haj aawedan
haj aawedan

सऊदी एयरलाइन हज यात्रियों देने वाली है ऐसे सुविधा

वहीँ सऊदी अरब एयरलाइंस ने इस साल हज यात्रियों को रियाद, दम्मम, कासिम और अल होफुफ से जेद्दा लाने के लिए उड़ानों का एक नया तरीका अपनाया है. आंतरिक शिक्षकों ने उड़ानों की बुकिंग के लिए संपर्क किया। दरअसल एक लॉटरी निकाली गई जिसके लिए आंतरिक शिक्षकों को कितनी सीटें दी जाएंगी और किस फ्लाइट में और किस तारीख को, इस बात का पूरा details उसमे मौजूद है.

 

 

Leave a Comment